City Headlines

Home Crime चाचा ने भतीजे की डंडा से पीटकर की हत्या, पैसों को लेकर हुआ था विवाद

चाचा ने भतीजे की डंडा से पीटकर की हत्या, पैसों को लेकर हुआ था विवाद

by City Headline

बाराबंकी

फतेहपुर कोतवाली के ग्राम कंदरौला के संत शरण के 30 वर्षीय पुत्र राजकुमार की शनिवार रात करीब नौ बजे मौत हो गई। बता दें कि राजकुमार को उसके चाचा सियाराम ने डंडे से इस कदर पीटा की उसकी मौत हो गई।

सियाराम से राजकुमार का पैसों को लेकर विवाद था। राजकुमार के पिता संत शरण ने बताया कि सियाराम नशे में था। डंडे से प्रहार के चलते राजकुमार मरणासन्न हो गया। उसे सीएससी फतेहपुर ले जाया गया। जहां से जिला चिकित्सालय रेफर किया गया।

बता दें कि रात्रि 11:45 बजे जिला चिकित्सालय पहुंचे तो राजकुमार की मौत हो चुकी थी। राजकुमार की पत्नी सरिता व तीन बच्चे हैं। संत शरण वर्मा के दो पुत्रों में राजकुमार छोटा था। मारपीट के बाद सियाराम बाइक से भाग निकला।

Leave a Comment