City Headlines

Home Uncategorized गौतम अडाणी की कंपनी का चौथी तिमाही में मुनाफा 26% गिरा, इनकम में हुई बढ़ोतरी

गौतम अडाणी की कंपनी का चौथी तिमाही में मुनाफा 26% गिरा, इनकम में हुई बढ़ोतरी

by

खाद्य तेल क्षेत्र की प्रमुख कंपनी अडाणी विल्मर लिमिटेड (Adani Wilmar) का मार्च में खत्म हुई बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ (Net Profit) 26 फीसदी की गिरावट के साथ 234.29 करोड़ रुपये पर आ गया है. कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी. कंपनी ने कहा है कि कर (Tax) पर खर्च बढ़ने की वजह से उसका मुनाफा नीचे आया है. कंपनी ने इससे एक साल पहले की समान अवधि में 315 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था. शेयर बाजारों को भेजी सूचना में अडाणी विल्मर ने बताया कि उसकी कुल आय (Income) पिछले वित्त वर्ष की जनवरी-मार्च की तिमाही में बढ़कर 15,022.94 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है, जो 2020-21 की इसी अवधि में 10,698.51 करोड़ रुपये पर रही थी.

बीते पूरे वित्त वर्ष के दौरान कंपनी का शुद्ध लाभ इससे पिछले वित्त वर्ष के 728.51 करोड़ रुपये से बढ़कर 803.73 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है.

कंपनी ने IPO के जरिए जुटाए थे 3,600 करोड़ रुपये

वित्त वर्ष के दौरान कंपनी की कुल आय बढ़कर 54,385.89 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पहले 37,194.69 करोड़ रुपये थी. हाल ही में कंपनी ने एक इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग (आईपीओ) के जरिए 3,600 करोड़ रुपये जुटाए थे और वह शेयर बाजारों में सूचीबद्ध हुई थी.

आपको बता दें कि अडाणी विल्मर अडाणी ग्रुप और विल्मर ग्रुप के बीच ज्वाइंट वेंचर है. भारत के एडिबल ऑयल मार्केट में अडाणी विल्मर का शेयर 19 फीसदी है. अडाणी विल्मर को ग्लोबल मार्केट का भी एक्सेस है. इस ज्वाइंट वेंचर में विल्मर के पास 44 फीसदी हिस्सेदारी है. अडाणी विल्मर का सप्लायर्स के साथ मजबूत संबंध है. पोर्ट बिजनेस के कारण कंपनी को सप्लाई चेन में भी फायदा मिलता है.

बता दें कि अडाणी ग्रुप की कंपनियां पिछले कुछ समय से कमाल कर रही हैं. निवेशक मालामाल हो रहे हैं. कुछ दिन पहले अडाणी पावर का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ के पार पहुंचा था और फिर अडाणी विल्मर का मार्केट कैप भी 1 लाख करोड़ के पार पहुंच गया था. जेपी मॉर्गन का कहना है कि मीडियम टर्म में कुकिंग ऑयल सेगमेंट में अडाणी विल्मर के वॉल्यूम में 6-8 फीसदी का उछाल संभव है. अडाणी विल्मर का साउथ, वेस्ट और रूरल मार्केट में सप्लाई नेटवर्क काफी मजबूत है जिसके कारण इसके शेयर में अभी तेजी बनी रहेगी.

(भाषा इनपुट के साथ)

Leave a Comment