अवैध संबंधों का अंत अक्सर अपराध की सीमा को जरूर पार करता है। ऐसे ही आंध्र प्रदेश में अवैध संबंधों के चलते एक डॉक्टर ने हैवानियत की सारी हदे पार कर दी। फिजियोथेरेपिस्ट बी. प्रवीण के परिवार में पत्नी और दो बच्चियों थी जिसे उसने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ रहने के लिए मार डाला।
इस घटना को छुपाने के लिए उसने कार हादसे का रंग दे दिया और 45 दिनों तक अपनी गर्लफ्रेंड के साथ मस्ती करता रहा । जब इस मामले का खुलासा हुआ, तो फिजियोथेरेपिस्ट बी. प्रवीण की इस हैवानियत को देखकर सबकी सांस थम गई। 32 वर्षीय प्रवीण ने अपनी पत्नी को एनेस्थीसिया की ओवरडोज देकर मार डाला और फिर उसे कार हादसे का रंग दे दिया।
उसने अपनी पाँच और तीन साल की बच्चियों कृषिका और कृतिका के मुंह दबाकर उन्हें भी मार डाला। उसने इस हत्याकांड को इस तरीके से अंजाम दिया कि किसी को भी इसका शक नहीं हुआ और वह डेढ़ महीने तक निर्दोष बनकर अपनी गर्लफ्रेंड सोनी फ्रांसिस के साथ घूमता रहा । इस कांड को उसने 28 मई को अंजाम दिया और अब जाकर पकड़ा गया। उसने अपनी पत्नी कुमारी को एनेस्थीसिया का इंजेक्शन दिया था। इस हाई डोज इंजेक्शन के बाद उसने कार हादसे का प्लान तैयार कर दिया लेकिन पुलिस ने इस इंजेक्शन को पाकर शक किया कि इसका गलत इस्तेमाल हुआ है।