City Headlines

Home Uncategorized गंगा नहाने गए तीन युवक डूबे, एक बचा व दो लापता

गंगा नहाने गए तीन युवक डूबे, एक बचा व दो लापता

by City Headline

उन्नाव

गंगा नदी में नहाने गए तीन दोस्त अचानक गहरे पानी में जाकर डूबने लगे। उनमें से एक तो कुछ देर बाद खुद ही बाहर निकल आया। लेकिन दो का कोई पता नहीं चल सका। पुलिस ने ग्रामीणों व गोताखोरों की मदद से उनकी तलाश शुरू कराई है।

बांगरमऊ के गांव सेतुवाही के सामने स्थित करती क्षेत्र में मंगलवार दोपहर में गंगा स्नान करने गए गांव शहबाजपुर निवासी 25 वर्षीय अनिल पुत्र महेश व 20 वर्षीय साहिल पुत्र राजेश अचानक गंगा के गहरे पानी में चले गए। जबकि, उनके साथ रहा रोहित पुत्र राकेश सुरक्षित बाहर निकल आया।

आप को बता दें कि अनिल और साहिल का काफी खोजबीन के बाद भी कोई पता नहीं चल सका। कोतवाली पुलिस ने ग्रामीणों व स्थानीय गोताखोरों की मदद से उनकी तलाश शुरू कराई है।

Leave a Comment