City Headlines

Home Uncategorized क्रांति की धरा पर आने को उत्साहित दिखे सीएम योगी, ट्विटर हैंडल पर दिया संदेश

क्रांति की धरा पर आने को उत्साहित दिखे सीएम योगी, ट्विटर हैंडल पर दिया संदेश

by City Headline

मेरठ

दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी आदित्यनाथ पहली बार क्रांतिधरा मेरठ पर आ रहे हैं। इस बार मौका भी खास है। आजादी के आंदोलन की पहली चिंगारी जहां से उठी उस क्रांतिधरा पर वे क्रांति दिवस के अवसर पर ही आ रहे हैं। हालांकि निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक मुख्यमंत्री का हेलीकाप्टर शाम 4.25 बजे पुलिस लाइन के हेलीपैड पर उतरेगा। लेकिन मुख्यमंत्री क्रांतिधरा मेरठ पर आने के लिए खासे उत्साहित हैं।

यही कारण है कि उनके आगमन से पहले उनका ट्विटर संदेश आ गया। योगी आदित्यनाथ ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है कि क्रांति की धरा जनपद मेरठ में आज अमर जवान ज्योति पर मां भारती के वीर सपूतों को नमन करने के साथ ही विभिन्न कार्यक्रमों में सहभागिता करने हेतु आने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है। यहां विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण के साथ निर्माणाधीन और संचालित कार्यों की समीक्षा भी करूंगा।

मुख्यमंत्री आज मेरठ में शहीद स्मारक में अमर जवान ज्योति और शहीद स्तंभ पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। यहां नवनिर्मित मल्टीपर्पज हाल तथा लाइट एंड साउंड योजना का लोकार्पण करेंगे। अमर शहीद धनसिंह कोतवाल को नमन करेंगे। नगर निगम द्वारा शहर के विभिन्न चौराहों पर ट्रैफिक सिस्टम के सुधार के लिए स्थापित की जा रही इंटीग्रेटिड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम का निरीक्षण करेंगे। विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही विकास योजनाओं की प्रगति तथा कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा भी करेंगे।

Leave a Comment