City Headlines

Home national कोलकाता में छात्रों के ‘नवान्न अभियान’ को लेकर भारी पुलिस तैनाती, छह हजार पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात

कोलकाता में छात्रों के ‘नवान्न अभियान’ को लेकर भारी पुलिस तैनाती, छह हजार पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात

by Mansi

महानगर कोलकाता में मंगलवार को होने वाले ‘नवान्न अभियान’ को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। यह प्रदर्शन आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में हुई कथित बलात्कार और हत्या के मामले के खिलाफ किया जा रहा है। छात्रों ने सोशल मीडिया पर इस मार्च का आह्वान किया है, जिसमें किसी भी राजनीतिक दल का बैनर न लेकर शामिल होने का आग्रह किया गया है।

इस मार्च के दौरान कोलकाता और आसपास के इलाकों में लगभग छह हजार पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। इनमें से चार हजार पुलिसकर्मी कोलकाता के विभिन्न हिस्सों और खासकर हावड़ा जिले से जुड़े क्षेत्रों में तैनात होंगे। इसके अलावा, दो हजार पुलिसकर्मी और 97 वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में नवान्न और उसके आसपास सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया गया है, जो हावड़ा जिले के मंदिरतला इलाके में स्थित है।

मंगलवार को होने वाले इस प्रदर्शन के लिए कोलकाता पुलिस और हावड़ा पुलिस के अलावा अन्य जिलों और पुलिस आयुक्तालयों से भी पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी। इसके साथ ही, शहर में सात स्थानों पर बैरिकेड्स लगाए जाएंगे और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पानी की बौछारें (वॉटर कैनन) भी तैनात की जाएंगी। इसके अलावा, प्रदर्शन के दौरान ड्रोन से निगरानी भी की जाएगी।

सूत्रों के अनुसार, कोलकाता पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी जैसे अतिरिक्त आयुक्त और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी शहर की सड़कों पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेंगे। राज्य सरकार ने पिछले सप्ताह कलकत्ता हाई कोर्ट में इस रैली पर प्रतिबंध लगाने के लिए याचिका दायर की थी, जिसे 23 अगस्त को कोर्ट की एक खंडपीठ ने खारिज कर दिया। इससे पहले 21 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने भी कहा था कि कानून अपने अनुसार काम करेगा, लेकिन शांतिपूर्ण प्रदर्शन को जबरन रोका नहीं जा सकता।

READ ALSO: बांग्‍लादेश का झुकाव चीन की ओर बढ़ा, भारत से होने वाला कारोबार प्रभावित होगा

मार्च के लिए शामिल होने वाले प्रदर्शनकारियों का मुख्य जमावड़ा कोलकाता के कॉलेज स्क्वायर में होगा, जहां से वे राज्य सचिवालय की ओर मार्च करेंगे। इससे पहले स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर महिलाओं ने आर.जी. कर बलात्कार और हत्या मामले में न्याय की मांग को लेकर एक मध्यरात्रि मार्च का आह्वान किया था, जिसकी तर्ज पर यह ‘नवान्न अभियान’ आयोजित किया जा रहा है।