बहराइच
शुक्रवार देर रात नानपारा-लखीमपुर राष्ट्रीय राज मार्ग पर दो कारों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस मार्ग दुर्घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए। घायलों में एक अस्पताल में मौत हो गइ, जबकि दो का इलाज चल रहा है।
मिहींपुरवा के नैनिहा राजापुर से पांच लोग अल्टो कार में सवार होकर लखनऊ जा रहे थे। रात्रि लगभग पौने 12 बजे रजवापुर के पास पहुंचे ही थे कि तभी सामने से आ रही स्कोर्पियो से भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतनी तेज थी कि अल्टो के परखच्चे उड़ गए। नैनहिया राजापुर निवासी हरिदेव का पुत्र धर्मपाल (21) एवं बलसिंहपुर निवासी तीरथराम (37) की मौके पर मौत हो गई।
इसके अलावा बलसिंहपुर के विनोद (30), खैरासमेसा निवासी रामू (25) एवं एक अन्य घायल हो गए। एक अज्ञात व विनोद की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान विनोद की मौत हो गई। रामू का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नानपारा व अज्ञात का इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है।
एक ही गांव के दो लोगों की मौत से कोहराम मच गया। अस्पताल एवं पोस्टमार्टम स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। परिवारजन का रो-रो कर हाल बेहाल है। प्रभारी निरीक्षक भानुप्रताप सिंह ने बताया कि मृतक के भाई मिथिलेश की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। स्कार्पियों की तलाश की जा रही है।