City Headlines

Home Entertainment कान्स 2022! यूक्रेन में सेक्शुअल वायलेंस के खिलाफ रेड कार्पेट पर न्यूड हुई एक्टिविस्ट, दिया ये मैसेज

कान्स 2022! यूक्रेन में सेक्शुअल वायलेंस के खिलाफ रेड कार्पेट पर न्यूड हुई एक्टिविस्ट, दिया ये मैसेज

by City Headline

कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 के रेड कार्पेट पर एक ऐसी घटना देखने को मिली, जो अब सुर्खियों में बनी हुई है। दरअसल, इवेंट के दौरान एक महिला एक्टिविस्ट ने यूक्रेन में महिलाओं के साथ हो रहे सेक्शुअल वायलेंस के खिलाफ मैसेज देने के लिए रेड कार्पेट पर अपने कपड़े उतार दिए। इस घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं।

वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला ने अपनी बॉडी पर पैंट से ब्लू और येलो कलर का यूक्रेन का झंडा बनाया हुआ है। इसके साथ ही झंडे के ऊपर महिला ने ब्लैक कलर से एक मैसेज ‘स्टॉप रेपिंग अस’ लिखा हुआ है। इसके अलावा महिला के पैरों पर ब्लड रेड कलर भी दिखाई दे रहा है।

इतना ही नहीं वीडियो में देखा जा सकता है कि यूक्रेन में हो रहे रेप का खुलासा करने के लिए महिला ने इस इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हुए रेड कार्पेट पर ‘स्टॉप रेपिंग अस’ का नारा भी लगाया है। इसके तुरंत बाद फिल्म फेस्टिवल के गार्ड्स हरकत में आए, उन्होंने अपने कोट की मदद से महिला के शरीर को ढंका और रेड कार्पेट से उसे हटा दिया गया।

इस दौरान महिला के बैक पर SCUM भी लिखा हुआ था। SCUM एक कट्टरपंथी फेमिनिस्ट एक्टिविस्ट ऑर्गेनाइजेशन है। इस ऑर्गेनाइजेशन ने सोशल मीडिया पर महिला का फोटो शेयर कर लिखा, इस एक्टिविस्ट ने रूसी सैनिकों द्वारा युद्ध के दौरान यूक्रेनी महिलाओं के साथ किए गए बलात्कार और यौन उत्पीड़न को उजागर कर दिया है।

द हॉलीवुड रिपोर्टर के अनुसार, यूक्रेन में रूस के सैन्य अभियान की शुरुआत के बाद से अब तक रूसी सैनिकों द्वारा यूक्रेनी महिलाओं के साथ बलात्कार करने की कई खबरें सामने आई हैं. बता दें कि कान्स में यह घटना फिल्ममेकर जॉर्ज मिलर की फिल्म ‘थ्री थाउजेंड इयर्स ऑफ लॉन्गिंग’ के प्रीमियर के दौरान हुई। इस फिल्म में इदरीस एल्बा और टिल्डा स्विंटन लीड रोल में हैं। इस घटना ने फिल्म फेस्टिवल में मौजूद सभी लोगों को हैरान कर दिया।

Leave a Comment