City Headlines

Home Politics कांग्रेस विधायक अपनी ही सरकार हमलावर, कहा- रीट मामले की CBI जांच नहीं करवा सकते CM गहलोत

कांग्रेस विधायक अपनी ही सरकार हमलावर, कहा- रीट मामले की CBI जांच नहीं करवा सकते CM गहलोत

by City Headline

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ के बेगूं से कांग्रेस विधायक ने अपनी ही सरकार को निशाने पर ले लिया। उन्होंने सीएम अशोक गहलोत पर जमकर हमला बोला है। विधायक राजेंद्र बिधूड़ी ने कहा, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रीट मामले की सीबीआई जांच नहीं करवा सकते, क्योंकि वह मंत्री के जेल जाने से डरते हैं।

बिधूड़ी के बयान का वीडियो सामने आने के बाद यह सियासी चर्चा का कारण बन गया है। बेगूं से कांग्रेस विधायक राजेंद्र सिंह बिधूड़ी पारसोली में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के नए भवन के लोकार्पण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा, पारसोली थाना से डोडाचूरा चोरी हो गया, इसकी सीबीआई जांच होनी चाहिए थी।

मुख्यमंत्री ही गृहमंत्री हैं, उन्हें सब को सस्पेंड करना चाहिए था, सीबीआई जांच करानी चाहिए थी। मुख्यमंत्री रीट मामले की जांच नहीं करवा सकते हैं। कम से कम पारसोली थाने के मामले की तो जांच करवानी चाहिए थी। मैंने सीएम को लिखा है कि रीट की सीबीआई जांच को लेकर डर रहे हो, क्योंकि कोई मंत्री जेल चला जाएगा, लेकिन पारसोली थाने की तो सीबीआई जांच करवा दो।

Leave a Comment