कांग्रेस नेता पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम की मुसीबतें बढ़ सकती है। चीनी नागरिकों को रिश्वत के बदले वीजा के मामले में ईडी ने भी मामला दर्ज कर जांच तेज करने का फैसला लिया है।
आपको बता दें कि ईडी ने सीबीआई से कुछ दस्तावेजों की डिटेल मांगी है, ताकि जांच में शामिल किया जा सके। ये दस्तावेज सीबीआई को कार्ति के ठिकानों पर छापेमारी में मिले थे।
कुछ सालों पहले पंजाब में स्थापित एक पावर प्रोजेक्ट के लिए चीन मूल के करीब 263 लोगों को गलत तरीके से यानी अवैध तौर पर पैसे अर्जित करके उन लोगों को वीजा उपलब्ध कराया था। इसी मामले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम के खिलाफ सीबीआई ने एक FIR दर्ज करके छापेमारी की कार्यवाही की थी।