City Headlines

Home Crime कलयुगी पिता ने की अपनी बेटी का गला काटकर जिंदा जलाने की कोशिश

कलयुगी पिता ने की अपनी बेटी का गला काटकर जिंदा जलाने की कोशिश

by City Headline

आगरा

खेरागढ़ के भिलावटी में 19 मई की रात को युवती को गला रेतकर जिंदा जलाने के प्रयास में पुलिस ने साजिश रचने वाले आरोपित पिता मंगल को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक पिता अपनी बेटी से छुटकारा पाना चाहता था।

मानसिक रूप से कमजोर होने के चलते पिता बेटी को सैंया में रहने वाले परिचित झोलाछाप संजय के घर छोड़ आया था। संजय ने अपने एक साथी के साथ ड्रिप के माध्यम से बेहोशी की दवा दी, इसके बाद गला रेत दिया, फिर भलावटी में सड़क किनारे आग लगा दी थी।

बता दें कि युवती की हालत चिंताजनक है और एसएन में भर्ती है। पुलिस के मुताबिक मंगल धौलपुर के कंचनपुर का रहने वाला है। फरार आरोपित संजय भी कस्बा धौलपुर का है। पुलिस उसकी तलाश में है।

Leave a Comment