आगरा
खेरागढ़ के भिलावटी में 19 मई की रात को युवती को गला रेतकर जिंदा जलाने के प्रयास में पुलिस ने साजिश रचने वाले आरोपित पिता मंगल को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक पिता अपनी बेटी से छुटकारा पाना चाहता था।
मानसिक रूप से कमजोर होने के चलते पिता बेटी को सैंया में रहने वाले परिचित झोलाछाप संजय के घर छोड़ आया था। संजय ने अपने एक साथी के साथ ड्रिप के माध्यम से बेहोशी की दवा दी, इसके बाद गला रेत दिया, फिर भलावटी में सड़क किनारे आग लगा दी थी।
बता दें कि युवती की हालत चिंताजनक है और एसएन में भर्ती है। पुलिस के मुताबिक मंगल धौलपुर के कंचनपुर का रहने वाला है। फरार आरोपित संजय भी कस्बा धौलपुर का है। पुलिस उसकी तलाश में है।