सिलीगुड़ी
अपनी बेगम अभिनेत्री करीना कपूर खान से मिलने छोटे नवाब यानी फिल्म अभिनेता सैफ अली खान मुंबई से चार्टर्ड प्लेन से शाम को बागडोगरा एयरपोर्ट पर गुरुवार को उतरे। साथ में बड़ा बेटा तैमूर अली खान भी आया है। बागडोगरा एयरपोर्ट पर उन्होंने मीडिया से कोई बातचीत नहीं की।
एयरपोर्ट से निकलकर वह कड़ी सुरक्षा के बीच कार से दार्जिलिंग के लिए रवाना हो गए। इस दौरान उन्होंने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन जरूर किया। वह मास्क लगाए हुए थे। गौरतलब है कि अभिनेत्री करीना कपूर आजकल सुजॉय घोष की वेबसीरीज को शूटिंग के सिलसिले में दार्जिलिंग में हैं। 10 दिन पहले वह अपने छोटे बेटे जैद के साथ पर्वतीय क्षेत्र में आईं हैं।
कालिम्पोंग जिले के लाभा में शूटिंग के बाद करीना कपूर पूरे ग्रुप के साथ दार्जिलिंग में हैं। यहीं विभिन्न लोकेशन पर वेब सीरीज की शूटिंग हो रही है। सैफ अली खान एक सप्ताह तक दार्जिलिंग में रुकेंगे। वह सिर्फ करीना और छोटे बेटे से मिलने आए हुए हैं। दार्जिलिंग में करीना से मिलते ही बड़ा बेटा तैमूर खुश हो गया। सैफ को दार्जिलिंग का मौसम काफी पसंद आ रहा है।