City Headlines

Home » एशिया की सबसे बड़ी खदान से कोयला चोरी का वीडियो वायरल, जांच के मिले आदेश

एशिया की सबसे बड़ी खदान से कोयला चोरी का वीडियो वायरल, जांच के मिले आदेश

by City Headline

एशिया के सबसे बड़े कोल माइंस कोरबा की दीपका-गेवरा माइंस में संगठित रूप से कोयला चोरी का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को पूर्व IAS और भाजपा नेता ओपी चौधरी ने भी ट्वीट किया है। कोयला चोरी का यह वीडियो सोशल मीडिया में भी जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो के सामने आने के बाद बिलासपुर IG रतनलाल डांगी एक्शन मोड में आ गए हैं।

उन्होंने जांच के लिए क्राइम ब्रांच की टीम को जिम्मेदारी दी है और रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा है। पूर्व IAS और भाजपा नेता ओपी चौधरी ने कोयला चोरी करने वाले मजदूरों का एक वीडियो ट्वीट किया है। इसमें उन्होंने लिखा है कि यह नजारा एशिया के सबसे बड़ी कोल माइंस का है। छत्तीसगढ़ के कोरबा में स्थित गेवरा माइंस में संगठित माफिया राज चल रहा है और कोयला चोरी का खुल्ला खेल चल रहा है।

हजारों मजदूर और सैकड़ों गाड़ियों से खुलेआम कोयले की चोरी हो रही है। यह वीडियो सोशल मीडिया में भी जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें हजारों मजदूर खदान से बोरियों में खुलेआम कोयला निकाल कर गाड़ियों में लोड कर रहे हैं।

Leave a Comment

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.