नई दिल्ली । मनीष सिसोदिया ने एमसीडी चुनावों के लिए आम आदमी पार्टी का थीम सॉंग ‘जनता की तैयारी है, केजरीवाल की बारी है’ लांच किया। इस गाने को आम आदमी पार्टी, बिहार के कार्यकर्ता लोकेश सिंह ने लिखा है और सुशांत अस्थाना इसके म्यूजिक डायरेक्टर है। जबकि आम आदमी पार्टी से तिमारपुर विधानसभा के विधायक दिलीप पाण्डेय ने इसे आवाज दी है। कार्यक्रम में मनीष सिसोदिया सहित, आम आदमी पार्टी के नेशनल सेक्रेटरी पंकज गुप्ता, विधायक दिलीप पाण्डेय व एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक मौजूद रहे।
इस मौके पर सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली को साफ-सुथरा रखना एमसीडी का मूल काम था लेकिन 17 सालों में भाजपा इसमें पूरी तरह फेल साबित हुई। जनता ने एक मौका दिया तो अरविन्द केजरीवाल ने सरकारी स्कूल-अस्पताल शानदार बनाये, फ्री बिजली दी, बुजुर्गों को फ्री तीर्थ-यात्रा करवाई लेकिन भाजपा ने 17 सालों से एमसीडी में कूड़े के तीन पहाड़ दिए हैं।
उन्होंने कहा कि पांच साल में केजरीवाल इतना काम कर सकते है तो भाजपा 17 सालों में एमसीडी में कुछ क्यों नहीं कर पाई। 17 सालों में भाजपा ने दिल्ली का बेडागर्क किया,आज हर दिल्ली वाले कि जुबां पर एक ही सवाल- दिल्ली में भाजपा ने पिछले 17 सालों में क्या किया। इसलिए अबकी बार भाजपा के कुकर्मों से तंग आकर दिल्ली की जनता ने फैसला किया है कि दिल्ली को साफ़ करना है तो एमसीडी से भाजपा को साफ करना पड़ेगा।
सिसोदिया ने कहा कि एमसीडी के चुनाव में अब पूरी दिल्ली में एक ही आवाज में सुनाई दे रही है। दिल्ली की जनता ने अबकी बार एमसीडी में भी आम आदमी पार्टी की सरकार चुनने का पूरा मन बना लिया है।