City Headlines

Home Uncategorized एंबुलेंस में एक चार पहिया वाहन ने मारी ठोकर, 1 की मौत व एक गंभीर रुप से घायल

एंबुलेंस में एक चार पहिया वाहन ने मारी ठोकर, 1 की मौत व एक गंभीर रुप से घायल

by City Headline

गोंडा

सोमवार को देगा देर रात खड़ी एंबुलेंस में एक चार पहिया वाहन ने ठोकर मार दी। घटना में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई तथा दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। गोंडा उतरौला मार्ग पर सोमवार की देर रात एक चार पहिया वाहन मे सवार इटियाथोक थाना क्षेत्र के मध्यनगर निवासी आनंदपाल सिंह 32 अपने साथी पूरेसुकाली निवासी रवि प्रताप अपने घर जा रहे थे।

रास्ते में एक माधवगंज के समीप पेट्रोल पंप के पास एक खड़ी एंबुलेंस को ठोकर मार दी। जिसमें दोनों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने डायल 112 पुलिस को सूचना दी पुलिस ने दोनों घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल भिजवाया। जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने आनंदपाल सिंह को मृत घोषित कर दिया तथा दूसरा व्यक्ति का इलाज जिला अस्पताल में इलाज हो रहा है।

बता दें कि घटना में चार पहिया वाहन क्षत्रिग्रस्त हो गया। थानाध्यक्ष संजय कुमार गुप्ता ने कहा कि दुर्घटना में दो व्यक्तियों को गंभीर चोटें आई हैं। जिन्हें उपचार के रात में जिला अस्पताल भेजा गया है।

Leave a Comment