City Headlines

Home » उपमुख्यमंत्री के काफिले में चल रही एम्बुलेंस की पुलिस वाहन से टक्कर, कई घायल

उपमुख्यमंत्री के काफिले में चल रही एम्बुलेंस की पुलिस वाहन से टक्कर, कई घायल

by City Headline
accident, deputy chief, convoy, ambulance, police, vehicle, collision, injured

सीतापुर। उत्तर प्रदेश के सीतापुर जनपद में शुक्रवार को उपमुख्यमंत्री के काफिले में चल रही एम्बुलेंस की पुलिस वाहन से टक्कर हो गई। यह हादसा लखीमपुर जाते वक्त हुआ, जिसमें डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मी और पुलिसकर्मी घायल हो गए। घायलों को आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
जानकारी के मुताबिक, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक लखीमपुर खीरी की गोला गोकरननाथ एक निर्धारित कार्यक्रम में जा रहे थे। काफिले में जिला अस्पताल के डॉक्टर व स्वास्थ्यकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी, सभी लोग एंबुलेंस में थे। इसी दौरान एम्बुलेंस की पुलिस वाहन से टक्कर हो गई। हादसे में सवार दारोगा प्रमोद कुमार, आरक्षी राजवीर सिंह, इंद्रसेन सिंह और एम्बुलेंस में सवार डॉ. नवी, अरशद जमाल, डा.पीसी, विनय सिंह एवं आईटी के राजीव कुमार को चोट लगी है।
खबर मिलने पर महोली विधायक शशांक त्रिवेदी और सीएमओ डा. मधु गैरोला भी जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल लिया। विधायक का कहना है कि साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में यह हादसा हुआ है। घटना में तीन पुलिसकर्मी और डाक्टर सहित तीन स्वास्थ्यकर्मी घायल हुए हैं। सभी की हालत ठीक है।

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.