City Headlines

Home Uncategorized “उत्तर प्रदेश विधानसभा में पान मसाला विवाद:अध्यक्ष सतीश महाना ने की सदस्य से अपील,अनुशासन बनाए रखने की जताई आवश्यकता”

“उत्तर प्रदेश विधानसभा में पान मसाला विवाद:अध्यक्ष सतीश महाना ने की सदस्य से अपील,अनुशासन बनाए रखने की जताई आवश्यकता”

by Suyash Shukla

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र जारी है और सत्र के नौवें दिन मंगलवार को विधानसभा में एक दिलचस्प वाकया देखने को मिला। सत्र की शुरुआत में विधानसभा अध्‍यक्ष सतीश महाना अपने आसन पर बैठे और उन्होंने एक सनसनीखेज घटना का खुलासा किया। उन्होंने कहा कि आज सुबह उन्हें सूचना मिली कि किसी माननीय सदस्य ने विधानसभा हॉल में पान मसाला खाकर वहां अपने दायित्वों का निर्वहन किया। इस पर उन्होंने तुरंत हॉल की साफ-सफाई करवाने की कार्रवाई की और साथ ही इस घटना से संबंधित वीडियो में उस सदस्य को भी देखा। हालांकि, वे किसी को सार्वजनिक रूप से अपमानित नहीं करना चाहते थे, इसलिए उन्होंने उस सदस्य का नाम लेने से बचते हुए केवल यह जानकारी दी।

अध्‍यक्ष ने सदस्‍यों से अपील की कि यदि वे भविष्य में अपने किसी साथी को ऐसी गलतियां करते हुए देखें तो उसे रोकने की कोशिश करें। उन्होंने कहा, “यह हम सबकी विधानसभा है, सिर्फ अध्‍यक्ष की नहीं, यह उत्तर प्रदेश के 25 करोड़ लोगों की विधानसभा है। इसे साफ-सुथरा रखने की जिम्मेदारी हम सबकी है।” उन्होंने यह भी कहा कि वह माननीय सदस्य का नाम नहीं लेंगे, लेकिन अगर वह खुद गलती स्वीकार करके उनके पास आते हैं तो स्थिति ठीक हो सकती है, अन्यथा उन्हें उस सदस्य को बुलवाने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।

इस दौरान विधानसभा में स्थिति थोड़ी तनावपूर्ण थी, लेकिन अध्यक्ष ने अपनी बातों से यह स्पष्ट कर दिया कि विधानसभा में अनुशासन बनाए रखना उनकी प्राथमिकता है। यह घटनाक्रम राज्य की राजनीति में चर्चा का विषय बन गया है।