City Headlines

Home national उत्तर प्रदेश में पड़ने वाली है भीषण ठंड, इन जिलों में दिखेगा शीतलहर का कहर

उत्तर प्रदेश में पड़ने वाली है भीषण ठंड, इन जिलों में दिखेगा शीतलहर का कहर

by Mansi

अभिषेक जायसवाल/ वाराणसी: दिसंबर के महीने में ठंड का सितम दिखाई दे रहा है. पहाड़ी इलाकों  में लगातार हो रही बर्फबारी का असर अब यूपी में दिखाई दे रहा है. जिसके कारण लगातार तापमान में गिरावट देखी जा रही है. यूपी में अब न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. इसके अलावा दर्जनभर जिलों में न्यूनतम तापमान 5 से 7 डिग्री सेल्सियस के करीब है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले कुछ दिनों तक यूपी के कई जिलों में शीतलहर का कहर जारी रहेगा. आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार, शुक्रवार (13 दिसम्बर) को यूपी के ललितपुर से लेकर मुजफ्फरनगर और बिजनौर से बलिया तक शीतलहर का कहर दिखाई देगा. इसके अलावा कई जिलों में पाला पड़ने को लेकर भी मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.

इन जिलों में दिखेगा कोल्ड वेब का असर

मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार  झांसी, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर, इटावा, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर,  मेरठ, गोरखपुर, कुशीनगर, महराजगंज, संतकबीर नगर, बस्ती, अंबेडकर नगर, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, गोंडा, श्रावस्ती, बहराइच, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, बरेली, रामपुर, मुज्जफरनगर, सहारनपुर सहित आस पास के जिलों में कोल्ड वेब का असर दिखेगा.

Read Also: https://cityheadlines.in/%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a4%82%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%97%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%a7%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%b8%e0%a4%82%e0%a4%b8%e0%a4%a6-%e0%a4%ae%e0%a5%87/

इस कारण बढ़ी ठंड

बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि यूपी में बर्फ़ीली हवाओं के कारण गलन बढ़ी है. जिसके कारण पश्चिमी यूपी में शीतलहर का कहर दिखाई दे रहा है. उम्मीद है अगले हफ्ते तक तापमान में कोई खास बदलाव नहीं दिखेगा.

अयोध्या में हाड़ कंपाने वाली ठंड

मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार गुरुवार को यूपी के अयोध्या में सबसे कम तापमान दर्ज किया गया. यहां न्यूनतम तापमान लुढ़कर 3 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. इसके पहले बुधवार को यहां न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस था. अयोध्या के अलावा झांसी, इटावा और कानपुर में भी न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस के करीब रिकॉर्ड किया गया.

शहर तापमान (अधिकतम/ न्यूनतम)        AQI
लखनऊ24/6.3279
आगरा23.5/6.1114
कानपुर23.4/5.4128
मेरठ22.7/6.7229
वाराणसी26.8/8.655