बागपत
ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर लहचौड़ा के पास ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में पलट गया। ट्रक में दबकर बिहार निवासी चालक की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने जेसीबी की मदद से शव को ट्रक से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी भेजा।
एक्सप्रेस वे पर रात मंगलवार रात करीब दो बजे गाजियाबाद से कुंडली हरियाणा की तरफ जा रहा ट्रक लहचौड़ा गांव के पास अनियंत्रित होकर खाई में पलट गया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची तो ट्रक में दबकर चालक की मौत हो चुकी थी। पुलिस के मुताबिक मृतक बिहार निवासी आमोद कुमार (28) पुत्र कपिल साहनी था जो गुजरात से प्लास्टिक का दाना भरा ट्रक लेकर बंगाल जा रहा था।
संभवत नींद की झपकी आने पर दौड़ता हुआ ट्रक रेलिंग तोड़ते हुए खाई में गिरकर पलट गया। स्टीयरिंग व सीट के बीच में फंसने से चालक की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने जेसीबी की मदद से ट्रक का केबिन सीधा कराया और फंसे शव को बाहर निकाला। इंस्पेक्टर जनक सिंह चौहान का कहना है कि मृतक के स्वजन को सूचित करने का प्रयास किया जा रहा है।