City Headlines

Home Uncategorized इलाहाबाद हाईकोर्ट: ताजमहल को तेजो महालय बताते हुए दायर की गई याचिका, हिंदू मूर्तियां होने का किया गय़ा दावा

इलाहाबाद हाईकोर्ट: ताजमहल को तेजो महालय बताते हुए दायर की गई याचिका, हिंदू मूर्तियां होने का किया गय़ा दावा

by City Headline

ताजमहल के बंद 20 कमरों की ASI सर्वेक्षण की मांग के साथ ये याचिका दाखिल की गई है। साथ ही याचिका में सरकार को तथ्य खोज समिति गठित करने का निर्देश देने की मांग की गई है। इस याचिका में आगरा स्थिति ताजमहल के अंदर 20 कमरे खोलने का निर्देश देने की मांग की गई है। जिससे यह पता लगाया जा सके कि वहां हिंदू मूर्तियां और शिलालेख छिपे हैं या नहीं।

ताजमहल को तेजो महालय बताते हुए आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में पिटीशन दाखिल की गई है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अयोध्या जिले के मीडिया प्रभारी डॉ रजनीश सिंह की तरफ से ये याचिका दाखिल की गई है। ताजमहल के बंद 20 कमरों की ASI सर्वेक्षण की मांग के साथ ये पिटीशन दाखिल की गई है।

साथ ही याचिका में सरकार को तथ्य खोज समिति गठित करने का निर्देश देने की मांग की गई है। इसमें कहा गया कि ताजमहल परिसर का सर्वेक्षण कराना जरूरी है ताकि शिव मंदिर और ताजमहल होने की वास्तविकता का पता लगाया जा सके। समिति गठित समिति इन कमरों की जांच करेगी और वहां हिंदू मूर्तियों या धर्मग्रंथों से संबंधित किसी भी सबूत की तलाश करेगी। कुछ इतिहासकारों का हवाला देते हुए ये याचिका दाखिल की गई है

Leave a Comment