City Headlines

Home Big Breaking इंस्टाग्राम रील्स का नशा, सबकी आंखों के सामने यूं डूब गई बच्ची

इंस्टाग्राम रील्स का नशा, सबकी आंखों के सामने यूं डूब गई बच्ची

इंस्टाग्राम की लत की वजह से कई लोगों की जान जा चुकी है। यूपी के गाजीपुर में मौसी इंस्टाग्राम के लिए रील बनाती रही और चार साल की भांजी आंखों के सामने डूब गई।

by Kajal Tiwari

गाजीपुर: सोमवार को सैदपुर नगर स्थित पक्का घाट पर परिजनों के साथ नहाते समय एक 4 साल की बच्ची की गंगा नदी में डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि घटना के समय उसकी मौसी इंस्टाग्राम के लिए रील बना रही थी, जिसमें उस बच्ची के डूबने का दृश्य भी रिकॉर्ड हुआ है, लेकिन मौसी रील बनाने में इतनी मशगूल थी कि उसे इसका पता तक नहीं चल सका कि बच्ची डूब रही है। घटना के बाद पुलिस ने पंचनामा कर बच्ची का शव परिजनों को सौंप दिया है।

छठ के लिए बेटी के साथ मायके आई थी मां

बता दे कि वाराणसी के चौबेपुर थाना अंतर्गत उमरहा गांव निवासी संदीप पांडे की पत्नी अंकिता पांडे अपनी चार वर्ष की इकलौती बच्ची तान्या को लेकर छठ पूजा के लिए अपने मायके सैदपुर के बौरवां गांव अपने पिता कपिल मिश्रा के घर आई थी। सोमवार को अंकिता अपनी बहन स्मृति, भाभी अर्चना और माँं लक्ष्मिना के साथ अपनी चार वर्ष की पुत्री तान्या को लेकर सैदपुर नगर के पक्का घाट पर गंगा स्नान के लिए आई थी।

मौसी बनाती रही रील, डूब गई बच्ची

मौसी के साथ तान्या, उसकी मां तथा नानी गंगा नदी में स्नान कर रहीं थीं। वहीं तान्या की मौसी स्मृति बाहर खड़े होकर सबके स्नान का वीडियो इंस्टाग्राम के लिए रील बना रही थी। इसी दौरान तान्या गहरे पानी में चली गई और डूबने लगी। एक बार उसका पैर बाहर दिखा, दूसरी बार उसका सर, इसके बाद वह डूब गई। पूरी घटना उसके मौसी की इंस्टाग्राम वीडियो में रिकॉर्ड भी हुई, लेकिन तान्या के मौसी को तान्या के डूबने की भनक तक नहीं लगी।

ऐसे पता चला कि बच्ची डूब गई

कुछ देर बाद जब तान्या नहीं दिखाई दी, तो सभी उसे ढूंढने लगे। देखते ही देखते परिजनों में चीख पुकार मच गई। जब सभी ने वीडियो को देखा, तो उसमें तान्या डूबती हुई दिखाई दी। जिसके बाद तत्काल स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई। थोड़ी देर में मौके पर पहुंचे गोताखोरों और पुलिस की मदद से तान्या को घटना के लगभग डेढ़ घंटे बाद, घटनास्थल से नदी के बहाव की दिशा में लगभग 50 मीटर आगे ढूंढ लिया गया।

[ Kajal Tiwari : सिटीहेडलाइंस भारत लखनऊ ]