City Headlines

Home » इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा 150 टीवी मरीजों को लिया गया गोद

इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा 150 टीवी मरीजों को लिया गया गोद

by City Headline

इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव अमरनाथ मिश्र ने बताया कि राज्यपाल के निर्देशानुसार 150 टीवी के मरीजों को इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी जिला शाखा लखनऊ द्वारा गोद लिया गया है। उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक द्वारा राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन के तहत के टीवी मरीजों को पोषाहार किट वितरित की गई। जिसमें सत्तू,चना,मूँगफली बावनवीटा के साथ एक हाइजीनिक किट भी शामिल थी।

सोसायटी के चेयरमैन ओम प्रकाश पाठक ने बताया इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी जिला शाखा लखनऊ द्वारा यह पहल की गई है अभी तो 150 टी बी मरीज माल सीएचसी के हैं यह कार्यक्रम पूरे शहर में चलाया जाएगा। मुख्य अतिथि बृजेश पाठक ने सम्बोधित करते हुए कहा कि टीबी मुक्त भारत अभियान चलाया जा रहा है अब टीबी हारेगा देश जीतेगा। सचिव अमरनाथ मिश्र ने बताया आज 150 टीबी मरीज़ों पोषाहार वितरित किया गया है आगे टीबी मरीज़ों को चिन्हित कर गांव-गांव तक योजना पहुंचाई जाएगी।

सरकार की उपलब्धियों को गिनाते बताया पोषण योजना के अन्तर्गत 500/-प्रति माह बैक खाते में दिए जा रहें है।टीबी के मरीज़ों को मुफ़्त एवं सम्पूर्ण इलाज सरकारी हास्पिटल मिलता है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से चेयरमैन ओम प्रकाश पाठक, सचिव अमरनाथ मिश्र, अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रकाश, महानिदेशक डा वेदब्रत सिंह, बलरामपुर निदेशक डा आलोक कुमार, कोषाध्यक्ष नवीन गुप्ता, गौरव महेश्वरी, अनुराग मिश्र, रितुराज रस्तोगी, नरेश कुमार, संदीप कांत, राजन, कुश मिश्र, मनीष कुमार, भारत सिंह, डा.कुंदन सिंह, नितिन जैन, रोहित गुप्ता, मजीद अली खान, नफ़ीस अहमद, सतीश मिश्र, अमित वर्मा और दिनेश मिश्र उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.