City Headlines

Home Crime आम बेचने वाले दलित मजदूर की दो व्यक्तियों ने की पिटाई

आम बेचने वाले दलित मजदूर की दो व्यक्तियों ने की पिटाई

by City Headline

बाराबंकी

आम बेचने वाले दलित मजदूर को दो व्यक्तियों ने जमकर पीटा हैं। इस मारपीट में युवक का आम व 1000 हजार रुपये भी छीन लिया। वहां पर मौजूद लोगों ने मार खाते हुए युवक को बचा लिया है। पीड़ित युवक ने घर पहुंचकर घटना के बारे में परिवारजन को बताया है। जिसके बाद थाने पहुंचकर तहरीर दिया।

सुबेहा थाना के बादल पुरवा वार्ड निवासी पंचम पुत्र सतन गौतम गांव में आम बेचकर जीवन यापन करते हैं। मंगलवार दोपहर वह रामपुर मजरे जमीन हुसैनाबाद आम बेचने गयें थे। इस दौरान गांव के ही जलालुद्दीन पुत्र जमालुद्दीन व जमालुद्दीन पुलिस सनऊ ने पंचम से आम खरीदा। वही आम की तौल करने के दौरान उससे पिता पुत्र उलझ गए।

पीड़ित अभद्रता करने लगें। इस पर उसने विरोध किया तो जलालुद्दीन व जमालुद्दीन ने मिलकर युवक को जमकर पीटा। साथ ही युवक का तराजू व 1000 हजार रुपये भी ले लिया और जान से मारने की धमकी देकर वहां से भागा दिया। पीड़ित ने परिवारजन के साथ थाने पर पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है। वहीं पुलिस जब आरोपियों के घर पहुंची तो वह सभी मौके से फरार हो गए।

Leave a Comment