City Headlines

Home Politics आजम खान की फिर बढ़ी मुश्किलें, ED की टीम जांच करने पहुंची जौहर यूनिवर्सिटी

आजम खान की फिर बढ़ी मुश्किलें, ED की टीम जांच करने पहुंची जौहर यूनिवर्सिटी

by City Headline

रामपुर

सपा विधायक आजम खां की मुश्किल कम नहीं हो रही है। हाईकोर्ट से जमानत मंजूर होने के बाद भी वह एक अन्य केस की वजह से जेल से नहीं छूट सके हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी)ने भी उन पर शिकंजा कस दिया है। ईडी की टीम बुधवार को जौहर यूनिवर्सिटी पहुंच गई है।

ईडी के संयुक्त निदेशक अमित मिश्रा के नेतृत्व में टीम जौहर यूनिवर्सिटी में रिकॉर्ड खंगाल रही है। तहसीलदार प्रमोद कुमार भी लेखपालों के साथ मौजूद हैं। इस मामले में भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने ढाई साल पहले शिकायत की थी कि आजम खां ने विदेशों से पैसा लिया है और उसे जौहर यूनिवर्सिटी में लगाया गया है। नियमों का उल्लंघन किया गया है।तब ईडी ने मनी लांड्रिंग में केस दर्ज कर लिया था।

इसके साथ ही प्रशासन ने ईडी को जांच रिपोर्ट भेजी थी। इसमें कहा था कि आजम खां ने किसानों, अनुसूचित जाति के लोगों और शत्रु संपत्ति की जमीन पर कब्जा कर यूनिवर्सिटी बनाई है। उनके खिलाफ जमीन कब्जाने के 30 मुकदमे दर्ज हुए हैं। तब यूनिवर्सिटी की टीम रामपुर आई थी और प्रशासन से पूरी रिपोर्ट भी ली थी।

Leave a Comment