सीतापुर
ईद पर मस्जिद के पास बिक रही आइसक्रीम खाकर अटरिया के मनवा में 25 बच्चे बीमार हो गए। बच्चों को उल्टियां होने लगीं। गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिधौली में भर्ती कराया गया। कुछ बच्चों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। पुलिस ने आइसक्रीम विक्रेता को हिरासत में ले लिया है।
मनवा का रहने वाला सुरेश रावत मंगलवार की शाम गांव में ही मस्जिद के निकट आइसक्रीम बेच रहा था। मस्जिद के पास मौजूद बच्चों ने आइसक्रीम खरीदकर खाई। कुछ देर बाद बच्चों का स्वास्थ्य खराब होने लगा। जी-मिचलाने के बाद उल्टियां होने लगी। बच्चों की हालत खराब होते देख गांव में कोहराम मच गया। परिवारजन आनन फानन में बच्चों को लेकर सीएचसी सिधौली पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने फूड प्वाइजनिंग बताकर बच्चों का उपचार किया। कुछ बच्चों का इलाज निजी अस्पताल में हो रहा है।
आइसक्रीम खाने से बीमार शाकिब, शरीफ, आकिब, आफताब, अबूबकर, चांद बाबू, मोहम्मद अरफान, आयशा, रहनुमा, इकरा, सफिया, अल्फिया, उमेंमा, फ़ौजिया खातून व नादिया का उपचार सीएचसी में किया गया। अन्य बच्चे दूसरे अस्पतालों में भर्ती कराए गए हैं। घटना की सूचना पाकर पुलिस मनवा गांव पहुंची। आइसक्रीम विक्रेता सुरेश रावत को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
सुरेश रावत ने पुलिस को बताया कि वह घर पर मिनी मशीन से आइसक्रीम बनाकर फुटकर बिक्री करता है। थानाध्यक्ष सुरेश चंद्र मिश्र ने बताया तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जायेगा। सीएचसी अधीक्षक डॉ राकेश कुमार वर्मा ने बताया कि अस्पताल में 18 बच्चों का इलाज किया जा रहा है। बच्चों को फूड प्वाइजनिंग हुई है।