City Headlines

Home national असम के मुख्यमंत्री पर एक शख्स ने किया हमला, माइक तोड़ने की कोशिश

असम के मुख्यमंत्री पर एक शख्स ने किया हमला, माइक तोड़ने की कोशिश

by City Headline
Telangana, Assam, Himanta, Haidarabad

नई दिल्ली। तेलंगाना दौरे पर गए असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई है। हैदराबाद में एक रैली में मंच पर अचानक एक व्यक्ति स्टेज पर चढ़ गया और उसने मंच पर लगे माइक को तोड़ने की कोशिश की।
जब शख्स मंच पर चढ़ा तो माइक तोड़ने की कोशिश के साथ उसने सीएम के साथ भिड़ने की भी कोशिश की। इस दौरान वहां मंच पर खड़े अन्य लोगों ने उसे पकड़ा और मच से नीचे उतारा। सीएम सरमा की सभा के दौरान टीआरएस कार्यकर्ताओं ने हंगामा भी किया। वहीं दावा यह भी किया जा रहा है कि मंच पर चढ़ा व्यक्ति टीआरएस से जुड़ा हो सकता है।
इससे पहले असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने हैदराबाद में महालक्ष्मी मंदिर का दौरा किया। यहां से बाहर आने के बाद उन्होंने कहा कि सरकार केवल देश और प्रजा के लिए होनी चाहिए। सरकार कभी भी परिवार के लिए नहीं होनी चाहिए। देश में उदारवाद और कट्टरवाद है और इन दोनों के बीच देश में ध्रुवीकरण हमेशा से है। इस दौरान उन्होंने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव पर भी निशाना साधा।