City Headlines

Home Politics अपर्णा यादव ने शिवपाल को लेकर कही बड़ी बात, अखिलेश व आजम पर साधा निशाना

अपर्णा यादव ने शिवपाल को लेकर कही बड़ी बात, अखिलेश व आजम पर साधा निशाना

by City Headline

नोएडा

मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव शुक्रवार को नोएडा में थीं। दरअसल, अपर्णा यादव शहर में स्थित एक कॉलेज में आई थी। उसके बाद नोएडा में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की है। उसी दौरान अपर्णा यादव ने अपने जेठ अखिलेश यादव और आजम खान पर जमकर निशाना साधा।

अपर्णा यादव ने मीडिया से बात करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की है। अपर्णा यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “अखिलेश यादव और आजम खान राजनीति करने से पहले अपने ऊपर लगे दागों और मुकदमा नहीं देख रहे हैं।

उन्होंने शिवपाल यादव के बारे में कहा कि अगर शिवपाल यादव भारतीय जनता पार्टी में शामिल होना चाहते हैं तो उनको स्वागत है। शिवपाल यादव द्वारा योगी आदित्यनाथ की तारीफ पर अपर्णा यादव बोली कि योगी आदित्यनाथ तारीफ के लायक हैं। इसलिए हर व्यक्ति उनकी तारीफ करता है। जिसके अंदर खुद ही दोष पाए जाते हैं। वह हमेशा दूसरों की बुराई ही करता है।

Leave a Comment