गौतम अडाणी (Gautam Adani) के अभी अच्छे दिन चल रहे हैं. उनकी कंपनी का प्रदर्शन भी शानदार चल रहा है. मार्च तिमाही के लिए अडाणी पावर (Adani Power) का रिजल्ट सामने आ गया है. कंपनी के मुनाफे में 357 गुना उछाल दर्ज किया गया है. मार्च तिमाही में अडाणी पावर का टोटल प्रॉफिट 4646 करोड़ का रहा जो मार्च 2021 तिमाही में महज 13 करोड़ का था. कंपनी के रेवेन्यू में भी भारी बढ़ोतरी हुई है. कंपनी के टोटल रेवेन्यू में 93 फीसदी का उछाल आया है और यह आंकड़ा 13308 करोड़ का रहा. पूरे वित्त वर्ष की बात करें तो वित्त वर्ष 201-22 में अडाणी पावर के प्रॉफिट में 287 फीसदी का उछाल आया. यह आंकड़ा 4912 करोड़ का रहा, जबकि रेवेन्यू में 13 फीसदी का उछाल आया और यह आंकड़ा 31686 करोड़ का रहा. ऑपरेटिंग प्रॉफिट में 271 फीसदी का उछाल आया और यह आंकड़ा 7942 करोड़ का रहा.
चौथी तिमाही में कंपनी के ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस पर कोल इंपोर्ट का असर दिखा. कंपनी ने कहा कि आने वाले समय में भारत में पावर की डिमांड और बढ़ेगी ही. जैसे-जैसे इकोनॉमिक एक्टिविटी में सुधार आएगा और गर्मी बढ़ेगी, पावर डिमांड में तेजी देखी जाएगी. कंपनी की तरफ से कहा गया कि दुनियाभर में कमोडिटी की कीमत में तेजी है. पेट्रोल, डीजल, गैस और कोयले का भाव भी आसमान छू रहा है. इसके कारण थर्मल बेस्ड पावर प्लांट के प्रोडक्शन पर असर दिखाई दे रहा है.
पिछले दो महीने से बंपर तेजी
अडाणी पावर के शेयरों में पिछले दो महीने से बंपर तेजी देखी जा रही है. आज इसका शेयर 3.9 फीसदी की तेजी के साथ 289 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. इस शेयर ने पिछले एक सप्ताह में 3 फीसदी, एक महीने में 18 फीसदी, तीन महीने में 166 फीसदी और इस साल अब तक 190 फीसदी का रिटर्न दिया है. पिछले एक साल में इस शेयर ने 200 फीसदी और तीन सालों में 575 फीसदी का रिटर्न दिया है. अभी कंपनी का मार्केट कैप 1.10 लाख करोड़ रुपए है.
टॉप-50 में शामिल हुई अडाणी पावर
आपको बता दें कि शुक्रवार को अडाणी पावर मार्केट कैप के हिसाब से देश की टॉप-50 मोस्ट वैल्युएबल कंपनियों शामिल हुई. ओवरऑल मार्केट कैप रैंकिंग में Adani Power 49वें स्थान पर है. आंकड़ों के मुताबिक, इसने पर्सनल प्रोडक्ट्स कंपनी डाबर इंडिया (Dabur India) 98,470 करोड़ रुपए और रियल एस्टेट की बड़ी कंपनी डीएलफ (95,052 करोड़ रुपए) को पीछे छोड़ दिया. अडाणी पावर, अडानी ग्रुप कंपनी की छठी कंपनी है जिसका मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपए के पार गया है. अडाणी ग्रीन एनर्जी का मार्केट कैप 4.44 लाख करोड़ रुपए, अडाणी ट्रांसमिशन का मार्केट कैप 2.92 लाख करोड़ रुपए, अडाणी टोटल का एम कैप 2.66 लाख करोड़ रुपए, अडाणी एंटरप्राइजेज का मार्केट कैप 2.51 लाख करोड़ रुपए, अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन का मार्केट कैप 1.85 लाख करोड़ रुपए है.