City Headlines

Home » हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया, गैर इस्लामिक निकाह मामले में बुशरा बीबी ने की सजा रद्द करने की मांग..

हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया, गैर इस्लामिक निकाह मामले में बुशरा बीबी ने की सजा रद्द करने की मांग..

by Nikhil

जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान की पत्नी बुशरा बीबी ने इस्लामाबाद उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। दरअसल बुशरा बीबी ने गैर इस्लामिक निकाह मामले में उनकी सजा निलंबित करके उन्हें रिहा करने की मांग करते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के संस्थापक खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी को इद्दत मामले में दोषी ठहराया गया था। आरोप है कि दोनों ने तलाक के बाद इद्दत के समय में कथित रूप से शादी की थी। पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, बुशरा की याचिका में कहा गया है, ‘न्याय के हित में याचिकाकर्ता (बुशरा) की सजा को जल्द से जल्द निलंबित करने का फैसला करना जरूरी है।’

बुशरा बीबी ने अपने वकील सलमान सफदर के मार्फत यह याचिका दायर की है। इमरान खान (71) कई मामलों में दोषी ठहराये जाने के बाद से रावलपिंडी की अडियाला जेल में बंद हैं। बुशरा बीबी (41) भी उसी जेल में हैं। दोनों को इस साल फरवरी में सात-सात साल की कैद की सजा सुनायी गयी थी। इससे पहले एक निचली अदालत ने उनके निकाह को फर्जी पाया था। बुशरा के पूर्व पति ने यह कहते हुए उनकी शादी को अदालत में चुनौती दी थी कि यह उनकी इद्दत अवधि में हुई थी।

भारत के साथ दोस्ती के पक्ष में पाकिस्तान के पूर्व मंत्री
पाकिस्तानी के पूर्व सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने शनिवार को कहा कि पुराने प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान के बीच बराबरी के आधार पर दोस्ती के लिए यह बिल्कुल उपयुक्त समय है। चौधरी ने कहा कि ‘खान और पूर्व सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा भारत के साथ दोस्ताना संबंध बनाने के पक्ष में थे।’

वर्ष 2023 में खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ को छोड़ चुके 48 वर्षीय चौधरी ‘नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ पॉलिटिकल एजुकेशन’ द्वारा आयोजित ‘भारतीय चुनाव एवं दक्षिण एशिया पर उसके प्रभाव’ विषय पर संगोष्ठी को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भारतीय पंजाब यहां से महज कुछ किलोमीटर दूर है लेकिन पाकिस्तानियों को वहां जाने के लिए दुबई से उड़ान लेनी होती है।

उन्होंने कहा, ‘दोनों देशों के बीच कोई वीजा नहीं होनी चाहिए। अब समय आ गया है कि दोनों चिर प्रतिद्वंद्वियों को बराबरी के आधार पर दोस्ती की चर्चा करने की जरूरत है।’ चौधरी ने चेतावनी दी कि ‘भारत और पाकिस्तान को अगले 15 वर्षों में सिंधु बेसिन में बड़ी जल चुनौतियों का सामना करना होगा, इसलिए उन्हें एक दूसरे से बातचीत करनी होगी।’ उन्होंने कहा, ‘पानी के मामले को लेकर सहयोग कायम करने में विफल रहने पर यह क्षेत्र अस्थिर हो सकता है।’

भारत से सिख तीर्थयात्री जोर मेला के लिए पाकिस्तान पहुंचे

भारत के 800 से अधिक सिख श्रद्धालु गुरु अर्जुन देव जी के शहीदी दिवस पर लगने वाले तीन दिवसीय जोर मेले में भाग लेने के लिए शनिवार को पाकिस्तान पहुंचे। जोर मेला 15 जून से यहां गुरुद्वारा डेरा साहिब में आयोजित किया जाएगा। पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के अध्यक्ष एवं पंजाब के अल्पसंख्यक मंत्री रमेश सिंह अरोड़ा और ईटीपीबी के वरिष्ठ अधिकारियों ने वाघा सीमा पर 846 सिख तीर्थयात्रियों का स्वागत किया। सिख तीर्थयात्रियों ने पाकिस्तान आगमन पर खुशी व्यक्त की। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के पहले सिख मंत्री अरोड़ा ने कहा कि तीर्थयात्रियों के लिए सभी व्यवस्थाएं ईटीपीबी द्वारा की गई हैं, जो देश में अल्पसंख्यकों के मामलों को देखता है।

लाहौर पहुंचने के तुरंत बाद भारतीय सिख श्रद्धालु यहां से लगभग 400 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में हसनअब्दाल स्थित गुरुद्वारा पंजा साहिब के लिए रवाना हो गए। अपने 10 दिवसीय दौरे के दौरान, भारतीय सिख तीर्थयात्री गुरुद्वारा जन्म स्थान, ननकाना साहिब; गुरुद्वारा सच्चा सौदा, फरुकाबाद; गुरुद्वारा करतारपुर साहिब, नरोवाल और गुरुद्वारा रोहड़ी साहिब, अमीनाबाद भी जाएंगे। वे 17 जून को लौटेंगे।

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.