City Headlines

Home » मुंबई के ताज होटल और एयरपोर्ट पर बम रखने की धमकी… एटीएस को मिला आगरा कनेक्शन; जांच जारी

मुंबई के ताज होटल और एयरपोर्ट पर बम रखने की धमकी… एटीएस को मिला आगरा कनेक्शन; जांच जारी

by Nikhil

Best hi quality replica rolex daytona watches is swiss watches, at https://www.daytonareplica.com sale 1:1 best fake rolex daytona watches, high-quality swiss movement.

Buy cheap perfect super clone Rolex watches at fakewatches.io site. We offer 1:1 Swiss movement fake Rolex with low price.

Excellent Swiss Movement AAA+ Replica Rolex Submariner Watches With Low Prices For Men And Ladies. Special 1:1 Super Clone/Cheap Fake Rolex Submariner Watches Hot Sale.

मुंबई के ताज होटल व हवाई अड्डे में बम रखने का धमकी भरा संदेश भेजने के लिए इस्तेमाल मोबाइल नंबर का सिम कार्ड आगरा से खरीदा गया था। सिम कार्ड के लिए लोहामंडी की आईडी इस्तेमाल की गई। मुंबई एटीएस ने बुधवार को आगरा से कनेक्शन खंगाला।

मुंबई एटीएस और आईबी टीम इस मामले में सिकंदराराऊ के रत्नेश के बाद बुधवार को दूसरे आरोपी धर्मेंद्र को गिरफ्तार किया है। दोनों को मुंबई पुलिस अपने साथ ले गई है। आगरा के मोबाइल नंबर का धमकी के लिए इस्तेमाल हुआ था। ऐसे में एटीएस आगरा पुलिस की मदद से आगरा में उस सिम विक्रेता को तलाश रही है। जिस आईडी से सिम खरीदी गई वह लोहामंडी की निकली। सिम आगरा में किसने बेची। इस बिंदु पर तफ्तीश हो रही है। जांच की कमान खुद मुंबई एटीएस ने संभाल रखी है। डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय ने बताया कि मुंबई एटीएस को सिम की आईडी लोहामंडी की मिली है।

सड़क किनारे बिकते हैं सिमकार्ड
आगरा में नकली और फर्जी आईडी पर सिमकार्ड सड़क किनारे बिकते हैं। पिछले महीने 500 से अधिक फर्जी सिम, 10 मोबाइल पुलिस ने जब्त किए थे। फर्जी सिमकार्ड गैंग के सदस्यों को जेल भेजा था। इन सिमकार्ड का इस्तेमाल सायबर फिशिंग से लेकर ऑनलाइन सट्टा व गेमिंग में किया जाता था। दुंबई, थाईलैंड के अलावा फर्जी सिम कार्ड गैंग के तार मथुरा, हरियाणा, दिल्ली, केरल तक जुड़े हुए हैं।

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.