City Headlines

Home » मुंबई के खिलाफ मैच में चहल ने एक नया रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने आईपीएल में 200 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बनकर इतिहास रचा

मुंबई के खिलाफ मैच में चहल ने एक नया रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने आईपीएल में 200 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बनकर इतिहास रचा

by Nikhil

आईपीएल 2024 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ, युजवेंद्र चहल ने एक अनूठा इतिहास रचा। वे अपना 200वां विकेट हासिल कर चुके हैं। स्टार स्पिनर ने मोहम्मद नबी को पहले ही ओवर में आउट किया, जिससे उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की। इसके परिणामस्वरूप, चहल आईपीएल इतिहास में 200 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं।

पर्पल कैप की दौड़ में शामिल चहल ने मुंबई इंडियंस के मोहम्मद नबी का विकेट लेते ही, उनके नाम इतिहास में दर्ज हो गया। आईपीएल के 200वें विकेट हासिल करने वाले पहले गेंदबाज बनने का यह गौरव उन्हें मिला। वे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं। चहल के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो का नाम आता है, जिन्होंने आईपीएल में 183 विकेट हासिल किए।

आईपीएल में सबसे पहले 50 विकेट आरपी सिंह ने पूरे किए थे, जबकि 100 विकेट पूरे करने का रिकॉर्ड लसिथ मलिंगा के नाम दर्ज है। उनके नाम 150 विकेट भी पूरे करने का रिकॉर्ड है।

आईपीएल में ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज

50 विकेट: आरपी सिंह (12 अप्रैल 2010)
100 विकेट: लसिथ मलिंगा (18 मई 2013)
150 विकेट: लसिथ मलिंगा (6 मई 2017)
200 विकेट: युजवेंद्र चहल (22 अप्रैल 2024)

चहल ने आईपीएल 2013 में अपना डेब्यू किया था और वे अब तक 153 मैच खेल चुके हैं। 152 मैचों में उन्होंने अपनी शानदार गेंदबाजी से 200 विकेट हासिल किए हैं। उनकी सर्वोत्तम प्रदर्शन की बात करें तो, वह 40 ओवर में पांच विकेट लेने में सफल रहे हैं। उनकी इकोनॉमी रेट 7.71 है, जोकि बेहद प्रभावी है।

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.