City Headlines

Home » भाजपा का ममता बनर्जी पर आरोप ‘मुख्यमंत्री और उनके भतीजे के उकसावे के कारण हिंसा हुई’

भाजपा का ममता बनर्जी पर आरोप ‘मुख्यमंत्री और उनके भतीजे के उकसावे के कारण हिंसा हुई’

by Nikhil

पश्चिम बंगाल भाजपा ने सीएम ममता बनर्जी और उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी पर 25 मई के चुनाव से पहले नंदीग्राम में हिंसा भड़काने का आरोप लगाया। भाजपा के राज्य महासचिव और पार्टी प्रवक्ता जगन्नाथ चट्टोपाध्याय ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा मुख्यमंत्री और उनके भतीजे के उकसावे के कारण हिंसा हुई। गौरतलब है कि नंदीग्राम में गुरुवार तड़के एक महिला भाजपा कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद भाजपा समर्थकों ने इसका आरोप टीएमसी कार्यकर्ताओं पर लगाया और सत्ताधारी पार्टी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।

भाजपा ने लगाए आरोप
भाजपा ने आरोप लगाया शीर्ष टीएमसी नेतृत्व की टिप्पणियों के चलते नंदीग्राम में हिंसा भड़की। नंदीग्राम तमलुक लोकसभा क्षेत्र में आता है और यहां 25 मई को मतदान होना है। टीएमसी ने भी भाजपा पर आरोप लगाए हैं। भाजपा ने आरोप लगाया कि ‘हिंसा से पता चलता है कि टीएमसी को लोकतांत्रिक प्रणाली पर विश्वास नहीं है। टीएमसी समझ गई है कि बंगाल में छठे चरण के मतदान वाली सभी आठ लोकसभा सीटों पर भाजपा को जीत मिलेगी। इसी वजह से टीएमसी और उसके कार्यकर्ता भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को डराने की कोशिश कर रहे हैं।’

टीएमसी ने दी सफाई
टीएमसी नेता राजीब बनर्जी ने आरोप लगाया कि स्थानीय भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने नंदीग्राम में टीएमसी समर्थकों के घरों पर हमला किया और तोड़फोड़ की। उन्होंने कहा ‘हम हिंसा की घटना से काफी दुखी हैं। टीएमसी कभी नहीं चाहती कि किसी की मौत हो। टीएमसी इसमें शामिल नहीं है। यह भाजपा का आंतरिक मामला है, टीएमसी को इसमें बेवजह घसीटा जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।’

नंदीग्राम में भाजपा कार्यकर्ता की मौत के बाद स्थानीय लोगों ने टीएमसी गो बैक के नारे लगे। लोगों ने पुलिस का भी विरोध किया। हालात को देखते हुए इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है।

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.