City Headlines

Home Uncategorized बिना टिकट यात्रा करने वालों की बढ़ी मुश्किलें, टिकट चेकिंग में लाई गई तेजी

बिना टिकट यात्रा करने वालों की बढ़ी मुश्किलें, टिकट चेकिंग में लाई गई तेजी

by City Headline

लखनऊ

उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल प्रशासन ने बेटिकट यात्रियों के खिलाफ एक महीने में बड़ा अभियान चलाया। लखनऊ सहित कई स्टेशनों पर बेटिकट यात्रियों से रेलवे ने अप्रैल माह में ही छह करोड़ रुपये जुर्माना लगाकर आय अर्जित की। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने बताया कि बिना टिकट यात्रियों की जांच में तेजी लायी गई। इसके लिए अतिरिक्त टिकट चेकिंग दस्तों को तैनात किया गया।

अप्रैल माह में ही 88329 बेटिकट व अनियमित टिकट पर यात्रा करने वाले यात्री पकड़े गए। इसके लिए कुल 445 ट्रेनों की जांच की गई। डीआरएम सुरेश कुमार सपरा ने बताया कि अधिकृत व नियमित यात्रियों की सुविधाजनक यात्रा को रेलवे प्राथमिकता देता है।

पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल में गुरुवार को वर्चुअल माध्यम से 43वीं पेंशन अदालत का आयोजन किया गया। अपर मंडल रेल प्रबंधक/परिचालन शिशिर सोमवंशी ने पेंशन अदालत में कुल 19 सेवानिवृत्त कर्मचारियों की शिकायतों की जांच की। चार सेवानिवृत्त कर्मचारियों के पक्ष में पेंशन भुगतान आदेश जारी किया। पांच मामलों में संबंधित बैंक को पेंशन भुगतान का आदेश दिया गया।

Leave a Comment