पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) जल्द ही पाकिस्तान जूनियर लीग का आयोजन करने वाला है जिसमें अंडर-19 तक के खिलाड़ी टी20 फॉर्मेट में अपना टैलेंट दिखाते नजर आएंगे. ये लीग पाकिस्तान सुपर लीग की तर्ज पर ही होगी. लेकिन इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले ही इसपर सवाल खड़े होने शुरू हो गए हैं. सवाल उसके ही पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafeez) ने उठाए हैं जिन्होंने पाकिस्तान जूनियर लीग पर बड़ा कमेंट करते हुए कहा है कि इससे पाकिस्तानी क्रिकेट बर्बाद हो जाएगी. साथ ही उन्होंने इस टूर्नामेंट (Pakistan Junior League) में खेलने वाले खिलाड़ियों के भविष्य पर भी चिंता जाहिर कर दी. उन्होंने इस लीग की तुलना बाल मजदूरी से भी कर दी.
पाकिस्तानी चैनल जिओ न्यूज से बातचीत में मोहम्मद हफीज ने कहा कि युवा खिलाड़ियों को टी20 लीग में नहीं खिलाना चाहिए क्योंकि इससे उनके भविष्य पर असर पड़ सकता है. हफीज के मुताबिक कम उम्र में टी20 क्रिकेट से बड़े फॉर्मेट में खेलने में उन्हें दिक्कत पेश आएगी.
हफीज ने पीसीबी पर उठाए सवाल
मोहम्मद हफीज ने कहा कि जूनियर लेवल पर खिलाड़ियों को अपनी बेसिक चीजों को मजबूत करना होता है और ये सब टी20 क्रिकेट में नहीं हो सकता. पूर्ण रूप से तैयार खिलाड़ियों को ही टी20 क्रिकेट खेलना चाहिए. हफीज ने कहा कि कम उम्र के खिलाड़ियों को टी20 क्रिकेट खिलाने से वो उसी के हिसाब से ट्रेनिंग करेंगे और उनका कौशल भी उसी तरह विकसित होगा. टी20 फॉर्मेट का कौशल कभी फर्स्ट क्लास क्रिकेट में काम नहीं आता.
जूनियर खिलाड़ी बर्बाद हो जाएंगे- हफीज
मोहम्मद हफीज ने कहा कि जूनियर टी20 लीग में युवा खिलाड़ी खुद को 20-25 ओवर की बजाए चार ओवरों के लिए ही तैयार करेंगे. इस लीग की वजह से खिलाड़ी अपने देश का प्रतिनिधित्व करने की बजाए पैसों की ओर भागेंगे. हफीज ने कहा, ‘पाकिस्तान जूनियर लीग से देश का क्रिकेट नीचे की ओर जाएगा और भविष्य के क्रिकेटर इससे बर्बाद हो जाएंगे. पाकिस्तान की टीम टी20 फॉर्मेट में तो सही हो जाएगी लेकिन वनडे और टेस्ट फॉर्मेट में उसका प्रदर्शन गोता खाता दिखेगा.’ मोहम्मद हफीज यहीं नहीं रुके. हफीज ने कहा कि 16,17 साल के क्रिकेटरों को टी20 क्रिकेट खिलाना बाल मजदूरी के समान है.
बता दें पाकिस्तान जूनियर लीग का आयोजन 1 अक्टूबर से होना है जिसमें कुल 6 टीम हिस्सा लेंगी. इस लीग में अंडर-19 खिलाड़ियों के साथ विदेशी खिलाड़ी भी खेलेंगे. लीग में कुल 19 मैच होंगे और फाइनल 15 अक्टूबर को खेला जाएगा.