City Headlines

Home Uncategorized देश में कोविड-19 से हुई मौतों की कुल संख्या 5 लाख के पार, CRS रिपोर्ट 2020 में सामने आई जानकारी

देश में कोविड-19 से हुई मौतों की कुल संख्या 5 लाख के पार, CRS रिपोर्ट 2020 में सामने आई जानकारी

by

सीआरएस रिपोर्ट 2020 (CRS Report 2020) के मुताबिक देश में कोविड-19 (Covid-19) के कारण हुई मौतों की कुल संख्या 5,23.693 है. देश में कोरोना (Corona) से साल 2020 में 1,48,994, साल 2021 में 3,32,492 और साल 2022 में अब तक 42, 207 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि 2019 की तुलना में साल 2020 में मृत्यु पंजीकरण में 4.75 लाख की वृद्धि हुई है. साल 2018 में मृत्यु पंजीकरण में 4.87 लाख और साल 2019 में 6.90 लाख की वृद्धि हुई. इसके अलावा साल 2019 की तुलना में साल 2020 में जन्म पंजीकरण में 5.98 लाख की कमी आई है. हालांकि साल 2018 में जन्म पंजीकरण में 11.65 लाख और साल 2019 में 15.51 लाख की वृद्धि हुई है.

The total number of deaths that occurred due to COVID19 is 5,23,693 (as on 28th April,2022): CRS Report 2020 pic.twitter.com/on1DMpX5L6

— ANI (@ANI) May 3, 2022

ये खबर अपडेट की जा रही है.

Leave a Comment