City Headlines

Home Uncategorized गार्डन गैलेरिया मॉल में सामने आई बृजेश राय हत्याकांड की सच्चाई, CCTV में मारता दिख रहा बाउंसर्स और होटल स्टाफ

गार्डन गैलेरिया मॉल में सामने आई बृजेश राय हत्याकांड की सच्चाई, CCTV में मारता दिख रहा बाउंसर्स और होटल स्टाफ

by

दिल्ली (Delhi) से सटे नोएडा के गार्डन गैलेरिया मॉल (Garden Galleria Mall) में बृजेश राय हत्याकांड का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. सामने आए वीडियो में बाउंसर और स्टाफ का बृजेश राय के झगड़ा होता दिख रहा है. जानकारी के मुताबिक घटना के समय बृजेश (Brajesh Rai Murder Case) बाउंसर्स की अभ्रद्रता का वीडियो बना रहा था. वीडियो बनाने के दौरान ही उस पर बाउंसर्स ने हमला कर दिया था. अब सीसीटीवी फुटेज सामने आते ही सारी सच्चाई सामने आ गई है. वीडियो में बाउंसर्स और होटल स्टाफ की बदसलूकी सामने आ गई है. गार्डन गैलेरिया मॉल में पार्टी करने गए बृजेश की बाउंसर्स की पिटाई में मौत हो गई थी.

इस घटना के बाद पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया था. कोर्ट ने सभी आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. होटल के बिल को लेकर बृजेश का कर्मचारियों के साथ विवाद हो गया था. बिहार का रहने वाला बृजेश राय अपने दोस्तों के साथ 26 अप्रैल की रात 11 बजे पार्टी करने लास्ट लेमन नाम के रेस्त्रां में पहुंचा था. पार्टी करने के बाद बिल को लेकर उसकी कर्मचारियों के साथ बहस हो गई थी. इस दौरान बाउंसर्स ने उसे बुरी तरह से पीटा. गंभीर रूप से घायल बृजेश को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सिर मेंचोट लगने की वजह से उसको बचाया नहीं जा सका.

बाउंसर्स की पिटाई में हुई थी बृजेश की मौत

अपर पुलिस उपायुक्त (प्रथम जोन) रणविजय सिंह के मुताबिक रेस्त्रा का बिल 7,400 रुपये का था. बृजेश बिना बिल दिए ही अपने दोस्तों के साथ रेस्त्रां से बाहर निकल गया था. इस बात को लेकर होटल के प्रबंधक के साथ उनका विवाद हो गया. दोनों पक्षों में शुरू हुई नोकझोंक देखते-देखते मारपीट में बदल गई. पुलिस अधिकारी ने बताया कि होटल कर्मचारियों ने पार्टी कर रहे लोगों के साथ मारपीट की. इस घटना में बृजेश के सिर में गंभीर चोट लगी थी. उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

#BREAKINGNEWS

बृजेश हत्या मामले में सामने आया CCTV

Video में मारते दिख रहे हैं बार के बाउंसर और स्टाफ

घटना के समय बृजेश बाउंसर्स की अभ्रद्रता का #Video बना रहा था

वीडियो बनाने के दौरान उसपर हमला किया गया था।#Noida #Viral @noidapolice @Uppolice pic.twitter.com/8kaDbDVBpY

— TV9 Uttar Pradesh (@TV9UttarPradesh) May 1, 2022

सीसीटीवी फुटेज में सामने आई सच्चाई

बृजेश बिहार के छपरा जिले के हसनपुरा गांव का रहने वाला था. बृजेश राय हत्याकांड का वीडियो सामने आया है. वीडियो में बाउंसर्स के साथ विवाद होता साफ दिखाई दे रहा है.जानकारी के मुताबिक इसी विवाद के बाद बाउंसर्स ने बृजेश के साथ मारपीट की थी. इस घटना में उसकी मौत हो गई थी. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इस फुटेज में बृजेश की होटल स्टाफ और बाउंसर्स के साथ कहासुनी होती दिख रही है.

Leave a Comment