अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) ने कहा कि ‘मूल निष्पक्षता और हमारे कानून की स्थिरता की मांग है’ कि अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट 1973 के रो बनाम वेड मामले को नहीं पलटे, जिसने देशभर में गर्भपात (Abortion Law in America) को वैध बना दिया था. बाइडेन ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि वह गर्भपात के अधिकार को संघीय कानून में संहिताबद्ध करने के लिए काम करेंगे. पॉलिटिको द्वारा प्रकाशित एक ड्राफ्ट ओपिनियन (US Supreme Court Leaked Opinion) में कहा गया कि अदालत 1973 के रो बनाम वेड मामले को पलटने के लिए तैयार हो सकती है.
संबंधित मामले के फैसले को पलटने से लगभग आधे राज्यों में गर्भपात पर प्रतिबंध लग जाएगा और इस साल के चुनावों में इसका बहुत बड़ा असर हो सकता है. दरअसल अमेरिका में इस समय गर्भपात को लेकर बहस तेज हो गई है. यहां कुछ लोग इसे सही ठहरा रहे हैं, जबकि कुछ गलत मान रहे हैं. अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट का एक ड्राफ्ट लीक हो गया है, जिससे पता चलता है कि देश में 50 साल बाद गर्भपात का रोक लग सकती है. इससे महिलाओं को संविधान के तहत मिलने वाली इस आजादी का अंत हो जाएगा. इस ड्राफ्ट को बहुमत के आधार पर तैयार किया गया है.
रो बनाम वेड फैसले को पलट सकता है कोर्ट
98 पन्ने के ड्राफ्ट में कहा गया है कि 1973 के रो बनाम वेड मामले में सुनाए गए फैसले को पलट दिया जाएगा. इसे इसमें ‘शुरू से ही गलत’ बताया गया है. इसी केस के आधार पर 1973 में देशभर में गर्भपात को कानूनी रूप से वैध बनाया गया था. ड्राफ्ट का लेबल ‘कोर्ट की राय’ रखा गया है. इस ड्राफ्ट को जस्टिस सैमुएल अलीतो ने लिखा है. वह इसमें लिखते हैं, ‘हम मानते हैं कि रो और कैसी को खारिज कर दिया जाना चाहिए. ये समय संविधान पर ध्यान देने और गर्भपात के मुद्दे को वापस लोगों के चुने गए प्रतिनिधियों को सौंपने का है.’
महिलाओं को मिला था गर्भपात का अधिकार
रो बनाम वेड मामले में अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए गर्भपात को महिलाओं का संवैधानिक अधिकार बताया था. इसके अलावा 1992 में प्लांट पैरंटहुड वर्सेस कैसी मामले में कोर्ट ने कहा था कि महिलाओं को गर्भपात की गारंटी तभी दी जा सकती है, जब भ्रूण गर्भ के बाहर व्यवहार्य ना हो जाए. जो आमतौर पर 22 से 24 हफ्ते का होता है. हालांकि अब अलीतो ने कहा है, ‘नुष्कर्ष ये है कि गर्भपात का अधिकार देश के इतिहास या फिर परंपराओं से गहराई में निहित होता है.’ अमेरिका में प्रजनन से संबंधित अधिकार बीते कुछ महीनों से खतरे में हैं. यहां गर्भपात को लेकर राज्य अलग-अलग तरह के फैसले ले रहे हैं. या तो उसपर पूरी तरह प्रतिबंध लगा रहे हैं, या फिर उस तक पहुंच को मुश्किल कर रहे हैं.