बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर जायद खान (Zayed Khan) ने लंबे समय से फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली है. इन दिनों एक्टर सोशल मीडिया पर चर्चा में बने हुए हैं. हाल ही में जायद खान ने अपने इंस्टाग्राम (Zayed Khan Official Instagram Account) पर एक पोस्ट डाला है जो काफी वायरल हो रहा है. इस पोस्ट में जायद का लुक लोगों को बहुत पसंद आ रहा है. एक्टर ने अपने लुक का पूरा क्रेडिट अभिनेता ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) को दिया है. बता दें कि ऋतिक रोशन जायद के एक्स ब्रदर इन लॉ हैं. जी हां जायद ऋतिक की एक वाइफ सुजैन के भाई हैं.
इतना ही नहीं, एक्टर जायद ने अपने वायरल हो रहे लुक वाले पोस्ट पर ऋतिक रोशन को थैंक्स लिखा भी है. उनके इस पोस्ट को देखकर फैंस और दर्शक अंदाजा लगा रहे हैं कि लगता है कि जायद एक बार फिर फिल्मों में कमबैक करने वाले हैं.
जायद ने अपने इंस्टाग्राम पर ऋतिक को थैंक्यू करते हुए लिखा कि उनको इस लुक के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी. साथ ही उन्होंने इस दौरान बहुत कुछ सीखा.
बॉडी ट्रांसफॉरमेशन के लिए इनको कहा शुक्रिया
इसके साथ ही अपने पोस्ट में जायद लिखते हैं कि एक एक्टर के तौर पर वो अपनी यात्रा को अगले पड़ाव पर ले जा रहे हैं. इस यात्रा के दौरान उनके पास ऐसे बहुत लोग हैं जिनको वो धन्यवाद करना चाहते हैं. लेकिन, वो इसकी शुरुआत पत्नी मलाइका, माता-पिता संजय खान, जरीन खान, बहनें फराह खान अली, सुजैन खान, सिमोन और एक मेंटॉर ऋतिक रोशन से करते हैं.
उन्होंने अपनी बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन के बारे में लिखते हुए कहा कि बारबेरियन फिटनेस ने उनके शरीर को बदल दिया और जिसे वो स्पेशल थैंक्यू कहना चाहते हैं.
अपने पोस्ट में बेटों का किया जिक्र
अपने पोस्ट में अपने बेटे का जिक्र करते हुए एक्टर ने लिखा कि मेरे बच्चे जिदान और आरिज़ उनके ईमानदार साउंडिंग बोर्ड हैं. बता दें कि उनके बेटे ने कई फिल्मों और कई टीवी शो का निर्देशन किया है.
जायद के इंस्टाग्राम पोस्ट पर लगी कमेंट्स की लाइन
जायद के इस पोस्ट के बाद उनके इंस्टाग्राम हैंडल पर सेलिब्रिटीज के कमेंट्स की बाढ़ आ गई. सेलिब्रिटीज जायद के पोस्ट को खूब लाइक और शेयर कर रहे हैं. साथ ही उनके फैंस भी इस पोस्ट को खूब पसंद कर रहे हैं.