लखीमपुर (असम)। पुलिस ने लखीमपुर जिला में एक बार फिर से सोना की नकली नौकाओं एवं नकदी जब्त करने के साथ ही दो युवकों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों ने आज बताया है कि जिले के फतेहपुर और 2 नंबर इस्लामपुर में बीती रात बंगालमारा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नकली सोना बेचने वालों के विरूद्ध अभियान चलाया। अभियान के दौरान पुलिस ने सोना की दो नकली नौकाएं सहित छह लाख रुपये से अधिक जब्त किए गए हैं। इस संबंध में दो युवकों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
दोनों युवकों की पहचान कुर्बान अली और बिलाल हुसैन के रूप में हुई है। कुर्बान अली का घर इस्लामपुर नंबर 2 में है और बिलाल हुसैन फतेहपुर का रहने वाला है। फिलहाल दोनों से पुलिस पूछताछ कर रही है।
नकली सोना बनाने और इसे पूरे राज्य में आपूर्ति करने का एक संगठित गिरोह लखीमपुर जिले में लंबे समय से कार्यरत है। इस संबंध में दर्जनों लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। पुलिस इस अवैध कारोबार को बंद करने के लिए लगातार अभियान चला रही है, बावजूद अभी तक उसे कोई सफलता नहीं मिली है। जिसके चलते पुलिस प्रशासन की खीसी किरकिरी हो रही है।