City Headlines

Home Delhi हनुमान मंदिर में पूजा-पाठ कर राहुल यात्रा लेकर यूपी पहुंचे

हनुमान मंदिर में पूजा-पाठ कर राहुल यात्रा लेकर यूपी पहुंचे

भारत जोड़ो यात्रा का दूसरा चरण शुरू

by City Headline
Yamunanagar, Marghat Hanuman Temple, worship, UP, Bharat Jodo Yatra, second phase, Rahul Gandhi, Priyanka Gandhi, Congress

नई दिल्ली। भारत जोड़ो यात्रा का दूसरा चरण मंगलवार सुबह से प्रारंभ हुआ। आज कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में शामिल लोग व कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के यमुना बाजार स्थित मरघट हनुमान मंदिर में पूजा-पाठ कर यात्रा शुरू की।
कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि यह यात्रा दिल्ली के शास्त्री पार्क, गांधी नगर, धरमपुर, सीलमपुर, एसडीएम कोर्ट चौक, जाफराबाद, मौजपुर, दयालपुर पुलिस स्टेशन और गोकलपुरी चौक से होते हुई लोनी जाएगी। लोनी में दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी अनिल यात्रा का झंडा उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष को सौंपेंगे। अपनी उत्तर प्रदेश की यात्रा के दौरान यात्री बागपत में रुकेंगे।
राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा बीते सात सितंबर से कन्याकुमारी से शुरू हुई थी। 24 दिसंबर को यात्री दिल्ली पहुंचे थे। आज यात्रा का दूसरा चरण प्रारंभ हुआ है, जिसमें यात्री उत्तर प्रदेश से होते हुए पंजाब, हिमाचल प्रदेश व जम्मू-कश्मीर तक जाएंगे।