शाओमी ने भारतीय बाजार में अपने तीन प्रोडक्ट को लॉन्च कर दिया है. शाओमी के इन प्रोडक्ट का नाम शाओमी 12 प्रो (Xiaomi 12 Pro), शाओमी पैड 6 (Xiaomi Pad 5) और शाओमी ओएलईडी विजन टीवी (Xiaomi OLED Vision TV) हैं. कंपनी ने भारत में बीते सात साल के दौरान पहला टैबलेट लॉन्च किया गया है, जिसमें स्नैपड्रैगन 860 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है. इसमें 120hz का रिफ्रेश रेट्स मिलेगा.
ये स्टोरी अभी अपडेट हो रही है.