City Headlines

Home Uncategorized West Bengal: TMC नेता अनुब्रत मंडल पर कसेगा CBI का शिकंजा, छह बार समन के बावजूद नहीं हुए हैं हाजिर

West Bengal: TMC नेता अनुब्रत मंडल पर कसेगा CBI का शिकंजा, छह बार समन के बावजूद नहीं हुए हैं हाजिर

by

पश्चिम बंगाल ( BengalCattle Smuggling ) में बहुचर्चित मवेशी और कोयला तस्करी के साथ-साथ चुनावी हिंसा मामले में कथित तौर पर संलिप्त बीरभूम जिला तृणमूल अध्यक्ष अनुब्रत मंडल (Anubrata Mondal) की गिरफ्तारी की कोशिश में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो की टीम जुट गई है. इन मामलों में छह बार समन किए जाने के बावजूद मंडल केंद्रीय एजेंसी के दफ्तर में पूछताछ के लिए नहीं गए हैं. 17 दिनों तक एसएसकेएम अस्पताल में रहने के बाद वह घर लौट आए हैं लेकिन अभी भी उनके अधिवक्ता सीबीआई (CBI) को लिखें पत्र के जरिए लगातार दावा कर रहे हैं जी मंडल बीमार हैं और केंद्रीय एजेंसी के पास पूछताछ के लिए नहीं आ सकते.

उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल में कोयला और गौ तस्करी के मामले में अनुव्रत मंडल की संलिप्तता को लेकर केंद्रीय एजेंसी उन्हें चार बार नोटिस भेज चुकी है जबकि पश्चिम बंगाल में पिछले साल संपन्न हुए विधानसभा चुनाव बाद हिंसा के मामले में भी उनसे पूछताछ होनी है लेकिन वह एक बार भी केंद्रीय एजेंसी के दफ्तर में नहीं पहुंचे थे.

सीबीआई ने एम्स के डॉक्टरों से साधा संपर्क

केंद्रीय एजेंसी मंडल की गिरफ्तारी की कोशिश में जुट गई है. इसके लिए सारी कानूनी प्रक्रियाएं पूरी कर ली गई हैं. केंद्रीय एजेंसी ने हाई कोर्ट का रुख करने का निर्णय लिया है जहां से अनुव्रत मंडल को हिरासत में लेने की इजाजत मांगी जाएगी. इसके अलावा उनकी सेहत की वास्तविक स्थिति को समझने के लिए एम्स के डॉक्टरों से जांच कराने की मांग की जा रही है. इसके लिए केंद्रीय एजेंसी के अधिकारी को उच्च स्तरीय बैठक कर चुके हैं. एम्स के डॉक्टरों को भी पत्र लिखने की तैयारी की गई है. एसपी रैंक के अधिकारी सारी कानूनी प्रक्रियाओं को पूरा करने में लगे हुए हैं.

17 दिनों तक अस्पताल में भर्ती थे अनुब्रत मंडल

बता दें कि अनुब्रत मंडल को डॉक्टरों ने अगले दो से तीन सप्ताह तक आराम करने की सलाह दी है. अनुब्रत मंडल को 17 दिनों तक भर्ती रहने के बाद शुक्रवार शाम को सरकारी एसएसकेएम अस्पताल से छुट्टी दी गई थी. सीबीआई ने अनुब्रत की मौजूदा स्वास्थ्य स्थिति का पता लगाने के लिए चिकित्सकों की एक टीम बनाई है.अनुब्रत मंडल पहले भी कई बार स्वास्थ्य समस्या और चुनाव संबंधी कार्य का हवाला देकर सीबीआई के सामने पेश नहीं हुए हैं. जबकि सीबीआई कई बार उन्हें तलब कर चुकी है.

Leave a Comment