2 मई को पश्चिम बंगाल (West Bengal) की सीएम ममता बनर्जी के तीसरे कार्यकाल की पहली वार्षिकी है. साल 2021 के विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस ने बीजेपी को पराजित कर ममता बनर्जी के नेतृत्व में तीसरी बार ‘मां, माटी, मानुष’ की सरकार बनाई थी. पहली वर्षगांठ के पहले सीएम ममता बनर्जी ने बुधवार को राज्य सचिवालय नबान्न में जरूरी बैठक बुलाई है. यह बैठक अपराह्न तीन बजे से होगी. इस बैठक में मुख्यमंत्री सरकार की हालिया सफलता के साथ-साथ ‘पाड़ाय समाधान’ और ‘द्वारे सरकार’ जैसी सरकार योजनाओं की चर्चा होगी. इस बैठक में मुख्यमंत्री प्रत्येक विभाग के कार्यों की समीक्षा करेंगी. प्रत्येक विभाग के सचिव और प्रत्येक जिले के जिला मजिस्ट्रेट को बैठक में शामिल होने के निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही सचिवों को बैठक में खुद ही उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है.
बता दें कि तीसरी बार सरकार गठन के बाद सीएम ममता बनर्जी सरकार के विकासमूलक कार्यों पर जोर दे रही हैं और सामाजिक योजनाओं के साथ-साथ उद्योग के विकास पर जोर दे रही हैं. हाल में ममता बनर्जी की आगुवाई में बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट का भी आयोजन किया गया था. इसमें देश और विदेश के निवेशक बड़ी संख्या में शामिल हुए थे.
ममता बनर्जी सरकार सामाजिक योजनाओं पर दे रही हैं जोर
तीसरी बार सरकार में आने के बाद ममता बनर्जी की सरकार सरकारी योजनाओं पर जोर दे रही हैं. महिलाओं को लुभाने के लिए लक्खी भंडार योजना शुरू की गई हैं. इसके तहत अनुसूचित जाति और जनजाति की महिलाओं को 1000 रुपए और सामान्य वर्ग की महिलाओं को 500 रुपए प्रति माह दिए जा रहे हैं. इसके तहत करोड़ों महिलाओं को यह राशि दी जा रही है. इसके साथ ही द्वारे सरकार योजना (The Duare Sarkar scheme) शुरू की गई हैं, जिसके तहत जाति प्रमाण पत्र से लेकर राशन कार्ड सहित विभिन्न समस्याओं का समाधान किया जा सकता है.
घर-घर जाकर समस्या का किया जा रहा है समाधान
राज्य सरकार की किसी परियोजनाओं में अगर कोई समस्या है तो उसके समाधान के लिए सरकार यह योजना शुरू हुई है. किसी भी परियोजना सहित सभी प्रकार की सरकारी सेवाएं सरकार के माध्यम से उपलब्ध है. यदि किसी के पास स्वास्थ्य साथी नहीं है, या किसी परियोजना में नामांकित है, या राष्ट्रीय प्रमाण पत्र की आवश्यकता है, तो द्वारे सरकार के माध्यम से हासिल किया जा सकता है. ममता सरकार की ओर से किसानों को 10 हजार दिये जा रहे हैं. स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड भी दे दिया गया है. बता दें कि ममता बनर्जी सरकार चुनाव के पहले ने एक बड़ी योजना लागू की थी. द्वारे सरकार स्कीम के जरिए बंगाल सरकार हर घर तक पहुंचने की कोशिश करेगी. इस स्कीम में पंचायत, वार्ड लेवल पर फोकस किया गया है. ममता सरकार की द्वारे सरकार योजना के तहत राज्य सरकार की कई स्कीम्स को शामिल किया गया है. जिसके तहत राशन कार्ड, उससे जुड़े बदलाव को घर बैठे पूरा किया जा सकेगा.