City Headlines

Home Uncategorized West Bengal: ईद पर ममता बनर्जी का केंद्र पर निशाना, बोलीं- हम डरे नहीं, हमें लड़ना आता है

West Bengal: ईद पर ममता बनर्जी का केंद्र पर निशाना, बोलीं- हम डरे नहीं, हमें लड़ना आता है

by

पश्चिम बंगाल (West Bengal) की राजधानी कोलकाता में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ईद-उल-फितर के अवसर पर रेड रोड पर लोगों को संबोधित किया है. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. इस मौके पर उन्होंने कहा, ‘अच्छे दिन आएंगे, हम डरे नहीं हैं, लड़ना जानते हैं. साथ ही कहा कि देश की हालात ठीक नहीं है. हम आपको रोते हुए देख नहीं सकते. उन्होंने कहा कि हमें डरना नहीं है, लड़ना है. अमन की बात करना है. बंगाल में सबसे ज्यादा एकता है. हम डरपोक नहीं है, हमें लड़ना आता है. कोलकाता के रेड रोड पर लोगों को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि देश में आइसोलेशन की राजनीति चल रही है. हिंदू और मुसलमान को आपस में लड़ाया जा रहा है.

इससे पहले सीएम बनर्जी ने ट्वीट करते हुए लोगों को ईद की शुभकामनाएं दी. उन्होंने लिखा कि सभी के लिए ढेर सारी खुशियां, शांति, समृद्धि और अच्छे स्वास्थ्य की कामना. प्रार्थना करें कि हमारे एकता और सद्भाव के बंधन और मजबूत हों. बता दें कि आज ईद-उल-फितर का त्योहार देशभर में शांति और सौहार्द्रपूर्ण माहौल में मनाया जा रहा है. पारंपरिक तरीके से सुबह-सुबह मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नमाज अदा की. इसके लिए प्रशासन की ओर से अलग-अलग शहरों में विशेष इंतजाम किए गए है.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता के रेड रोड पर लोगों को किया संबोधित

#WATCH | West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee addresses people at Red Road in Kolkata on the occasion of #EidUlFitr

“Good days will come…we are not scared, we know how to fight,” says Mamata Banerjee pic.twitter.com/t09QLyOGZG

— ANI (@ANI) May 3, 2022

साल 2020 और 2021 में कोरोना के चलते नमाज अदा करने पर लगाई थी रोक

लोगों को संबोधित करते समय ममता बनर्जी ने कहा, ‘आज देश में जो फूट डालो राज करो की नीति चल रही है, वो ठीक नहीं है. अलगाव की राजनीति चल रही है, वो भी ठीक नहीं है. हम एकता चाहते हैं, हम सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा चाहते हैं.’ गौरतलब है कि कोलकाता के रेड रोड पर दो साल बाद ईद की नमाज अदा की गई. हालांकि, साल 2020 और 2021 में कोरोना वायरस के कारण यहां पर नमाज अदा करने पर रोक लगा दी गई थी.

ईद उल फितर के मौके पर लोगों ने बारिश में नमाज अदा की

आज पूरे देश में ईद (Eid 2022) मनाई जा रही है. इसमौके पर कोलकाता के रेड रोड पर बारिश के बीच भारी संख्या में लोगों ने नमाज (Namaz) अदा की.अकीदतमंदों ने अमन चैन की दुआएं मांगी. लोगों नेएक दूसरे को गले लगाकर भाईचारे का संदेश दिया और ईद की बधाई दी.

#WATCH पश्चिम बंगाल: ईद उल फितर के मौके पर कोलकाता के रेड रोड पर लोगों ने बारिश में नमाज अदा की। pic.twitter.com/bCrxvlvFHH

— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 3, 2022

Leave a Comment