City Headlines

Home » देओल परिवार में शुरू हुईं शादी की रस्में, दुल्हे करण के चेहरे पर नज़र आयी चमक

देओल परिवार में शुरू हुईं शादी की रस्में, दुल्हे करण के चेहरे पर नज़र आयी चमक

by Rashmi Singh

मुंबई। बॉलीवुड के सुपरस्टार्स से भरपूर देओल परिवार खुशियों के रंग से सराबोर है। धर्मेंद्र और सुपरस्टार सनी देओल का घर खुशियों से जगमगा रहा है। घर में शादी का मौका है, सनी के बड़े बेटे करण देओल जल्दी ही दूल्हा बनने वाले हैं। आज गुरुवार 15 जून को करण की हल्दी सेरेमनी हुई है। जिसके लिए एक्टर करण देओल अपनी हल्दी सेरेमनी के लिए वेन्यू पर देखे गए हैं।
करण देओल अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड द्रिशा आचार्य के साथ शादी करने जा रहे हैं। हाल ही में दोनों की रोका सेरेमनी की खबर सामने आई थी। फिर दो दिन पहले दोनों की धूम-धाम से सगाई हुई है। अब 18 जून को करण और द्रिशा की शादी होने वाली है। गुरुवार को हल्दी सेरेमनी के लिए जाते हुए करण मीडिया के कैमरों में कैद हुए। वीडियो में करण काफी खुश नजर आ रहे हैं। उनके हाथ में हल्की सी मेहंदी भी सजी नजर आ रही है। ..
एक्टर करण देओल अपनी हल्दी सेरेमनी के लिए वेन्यू पर जाते हुए काफी डेशिंग लुक में नजर आए। उन्होंने पीले रंग का कुर्ता पायजामा पहना हुआ है। साथ ही उन्होंने यलो शेड वाला गॉगल आंखों पर लगाया हुआ है। वह दूल्हा बनने के लिए बिल्कुल तैयार दिख रहे हैं। उन्होंने इस मौके पर काफी खुश होकर हाथ हिलाते हुए पोज दिए। जिस दौरान हम उनके हाथ पर उनकी होने वाली पत्नी का नाम देख सकते हैं। बता दें कि हल्दी सेरेमनी से ठीक पहले मेहंदी सेरेमनी पूरी हुई है।
कौन हैं द्रिशा आचार्य
करण की होने वाली पत्नी द्रिशा की बात करें तो वह भी बॉलीवुड से नाता रखती हैं। वह हिंदी सिनेमा के मशहूर निर्माता बिमल रॉय की परपोती हैं। द्रिशा की शुरुआती पढ़ाई-लिखाई दुबई से हुई है। वहीं हायर एजुकेशन कनाडा के टोरंटो में स्थित ‘यॉर्क यूनिवर्सिटी’ से पूरी की है।

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.