City Headlines

Home Uncategorized Vivo के दो किफायती स्मार्टफोन हुए और अधिक सस्ते, जानिए क्या है नई कीमत

Vivo के दो किफायती स्मार्टफोन हुए और अधिक सस्ते, जानिए क्या है नई कीमत

by

Vivo ने अपने दो स्मार्टफोन की कीमत में कटौत कर दी है, जिनके नाम वीवो वाई 21 और वीवो वाई 21 ई है. जहां वीवो वाई 21 (Vivo Y21) को बीते साल अगस्त में पेश किया गया था, वहीं वीवो वाई 21ई (Vivo Y21e) को इस साल पेश किया जा चुका है. अब मुंबई बेस्ड महेश टेलीकॉम ने जानारी दी है कि वीवो वाई 21 और वीवो वाई 21ई की कीमत में कटौती कर दी है. यह दोनों ही बजट स्मार्टफोन (Budget SmartPhone) हैं और अब यह और अधिक सस्ते हो जाएंगे. जानकारी के मुताबिक, इन दोनों फोन की कीमत में करीब 500 रुपये की कटौती कर दी गई है.

Vivo वाई 21 के वेरियंट और नई व पुरानी कीमत

वीवो वाई 21 को दो ऑप्शन में आता है, जिनमें से एक 4 GB RAM + 64 GB स्टोरेज ऑप्शन हैं, जबकि दूसरा 4 GB RAM + 128 GB स्टोरेज ऑप्शन हैं, लॉन्चिंग के दौरान इनकी कीमत क्रमशः 13990 रुपये और 15490 रुपये है. अब शुरुआती वेरियंट की कीमत 13490 रुपये है.

Vivo वाई 21 ई कावेरियंट और नई व पुरानी कीमत

वहीं, वीवो वाई 21ई के साथ 3 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मिलेगी, जिसकी कीमत 12990 रुपये लॉन्चिंग के दौरान रखी गई थी. अब प्राइम कट के बाद यह कीमत 12490 रुपये हो गई है. हालांकि अभी ऑफिशियल ऐलान होना बाकी है.

Vivo Y21 के स्पेसिफिकेशन

Vivo Y21 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.51 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें वॉटर ड्रॉप नॉच मिलेगा, इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा. इसमें बैक पैनल पर डुअल कैमरा है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल और सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का है. इस फोन में हीलियो पी35 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है. यह 4 जीबी रैम और 128 जीबी इंनबिल्ट स्टोरेज के साथ आएगा. यह फोन 5000 एमएएच की बैटरी के साथ आता है, जिसमें 18W का फास्ट चार्जर मिलेगा.

Vivo Y21e के स्पेसिफिकेशन

Vivo Y21e के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट का साथ आता है. इसमें 3 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. इसके स्पेसिफिकेशन वीवो वाई 21 के समान ही हैं. दोनों ही स्मार्टफोन को मिडनाइट ब्लू और डायमंड ग्लो कलर्स में खरीदा जा सकता है.

Leave a Comment