आज के समय में कामयाब वैवाहिक रिश्ते बनाने के लिए तमाम तरह के मैट्रीमोनियल प्लेटफॉर्म्स (Matrimonial platforms) आ चुके हैं. यह प्लेटफॉर्म दो एक जैसे लोगों को मिलाने का काम करता है. आजकल तो पैरेंट्स भी इस पर विश्वास कर अपने बच्चों के लिए परफेक्ट जीवनसाथी की खोज करने लगे क्योंकि हर माता-पिता के जीवन का एक ही मकसद होता है अपने बच्चों के लिए एक अच्छा जीवनसाथी ढूढ़ना, लेकिन कई बार यहां कुछ गड़बड़ भी हो जाती है. जिसके बारे में जानकर कई बार हैरानी होती है तो वहीं कई बार कुछ ऐसा हो जाता है जिसके बारे में जानकर हमारी हंसी छूट जाती है. इन दिनों भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है. जहां पिता ने एक अच्छा रिश्ता अपनी बेटी के लिए ढूढ़ा लेकिन बेटी ने उसे नौकरी का ऑफर दे डाला.
ये कहानी बेंगलुरू में सॉल्ट नाम का स्टार्टअप चलाने वाली उदिता पटेल, जिसके पिता ने मैट्रीमोनियल प्लेटफॉर्म्स (Matrimonial platforms) से एख लड़के को चुनकर उसकी प्रोफाइल अपनी बेटी को भेजा, जहां पिता को उम्मीद थी कि बेटी उस लड़के को पसंद कर उसे बातचीत बात आगे बढ़ेगी लेकिन उन्हें इस बात की बिल्कुल खबर नहीं थी जिसे वो अपना दामाद बनाना चाह रहे हैं उनकी बेटी उसमें एक कर्मचारी ढूढ़ रही है.
What getting disowned from father looks like. pic.twitter.com/nZLOslDUjq
mdash; Udita Pal (@i_Udita) April 29, 2022
उदिता ने खुद ट्विटर पर अपनी और अपने पिता के बीच हुई बातचीत को शेयर किया. जिसमें उसके पिता कहते नजर आ रहे हैं कि मैट्रीमोनियल साइट से आप कर्मचारी हायर नहीं कर सकते. इस पर उदिता अपने पिता को समझाते हुए कहा कि उसके पास काम का अच्छा-खासा एक्सपिरियंस था, इसलिए उसे मैंने ऑफर दे दिया. पिता इस बात पर हैरान होकर कहते हैं कि आखिर लड़के के पिता को क्या जवाब दें ? सोशल मीडिया पर यह तेजी से वायरल हो रही है. जिसे देखने के बाद लोग अपना-अपना रिएक्शन दिए जा रहे हैं.
Hahahaha hilarious!!! Good one @i_Udita
mdash; Garv Malik (@malikgarv) April 29, 2022
Hahaha pic.twitter.com/R6MunBkyCn
mdash; ujjwal (@lovableidiot) April 29, 2022
Hope, u get married on https://t.co/lDBFS0wasG
mdash; Fiat justitia (raisond#39;etre- homosapien)beदीme (@PrmSwrp) April 29, 2022
उदिता का इस ट्वीट को खबर लिखे जाने तक 12 हजार से भी ज्यादा बार पसंद किया जा चुका है, जबकि 1200 से भी ज्यादा लोग इसे रीट्वीट भी कर चुके हैं. एक यूजर ने मजे लेते हुए लिखा, ‘ आपको शादी के लिए लड़का Naukri.com से मिलेगा.’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ मॉर्डन प्रोबलम का मॉर्डन सॉल्यूशन.’