क्या आपको ऊंचाई से डर लगता है? अगर आपका जवाब हां है, तो वायरल हो रहे इस वीडियो को देखते हुए आपकी धड़कन बढ़ सकती है. क्योंकि एक शख्स बिना किसी सेफ्टी गियर के अमेरिका की एक गगनचुंबी इमारत (Boy Climbing Skyscraper Building) पर चढ़ गया. वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है जैसे बंदा खुद को स्पाइडर मैन (Spider Man) समझ रहा हो. खैर, इस सनक भरी हरकत के लिए पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन सोशल मीडिया पर यह वीडियो आग की तरह फैल गया है. जिसे देखने के बाद हर कोई अपने दांतों तले उंगलियों को दबाने के लिए मजबूर हो गया है. वीडियो में लड़के को सैन फ्रांसिस्को की एक 61 मंजिला इमारत पर बिना सहारे के चढ़ते हुए देखा जा सकता है.
वीडियो में दिख रहे लड़के की पहचान मैसन डेसचैम्प्स के रूप में हुई है, जो लॉस वेगस का रहने वाला है. 22 साल का मैसन नेवादा यूनिवर्सिटी का छात्र है. वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि मैसन स्पाइडर मैन की तरह गगनचुंबी इमारत पर बड़ी आसानी से चढ़ जाता है. इस दौरान बिल्डिंग में मौजूद लोग उसे देखकर हैरान रह जाते हैं. वहीं, कुछ लोग मोबाइल से वीडियो बनाने लगते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, मैसन जिस गगनचुंबी इमारत पर चढ़ रहा था उसका नाम सेल्सफोर्स टावर है. इसकी ऊंचाई 1,070 फीट बताई जा रही है. वीडियो में मैसन को एक ग्रे हुडी, दस्ताने और पैंट पहनकर इमारत पर चढ़ते हुए देखा जा सकता है.
यहां देखिए छात्र का हैरतअंगेज स्टंट
Walking to get coffee in San Francisco and this dude is just climbing a building pic.twitter.com/aTzeXLVBa8
— Trent (@BarstoolTrent) May 3, 2022
लोगों की प्रतिक्रिया
What a day, you look out of the window and this guy is climbing by from the outside #salesforcetower #freeclimber pic.twitter.com/NUBbKmtwaa
— Lars Schwetje (@larsschwetje) May 3, 2022
Hmmm theres someone free climbing the salesforce tower right now ?!! pic.twitter.com/HZsbcIm4Uw
— Yann (@yannhatchuel) May 3, 2022
Another day @SalesforceTower. pic.twitter.com/ZFf37Aag1J
— Marc Benioff (@Benioff) May 4, 2022
लोकल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मैसन का इरादा गर्भपात विरोधी चैरिटी के लिए धन जुटाना था. ABC7 को उसने बताया कि यह चढ़ाई काफी मजेदार थी. वह फिर से इसे करना चाहेगा. उससे केवल एक चीज गलत हो गई, वह यह थी कि चढ़ाई के अंत में उसे प्यास लगी और वह थक गया. बता दें कि मैसन खुद को स्पाइडर मैन बताते हैं.