सोशल मीडिया पर छोटे बच्चों की शरारत भरे वीडियोज आए दिन वायरल होते रहते हैं. इनमें से कुछ दिल को छू लेने वाले होते हैं, तो कुछ इतने फनी होती हैं कि देखकर ही हंसी छूट जाती है. लेकिन अब जो वीडियो इंटरनेट पर सामने आया है, उसे देखने के बाद लोगों की दिल की धड़कन बढ़ (Shocking Video) गई. दरअसल, वीडियो में स्विमिंग पूल (Swimming Pool) के पास खेल रहा एक बच्चा अचानक उसमें कूद जाता है. लेकिन तभी एक चमत्कार होता है. बच्चे की मां किसी सुपरमॉम की तरह उसे डूबने से बचा लेती है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है. लोग बच्चे की मां को ‘मदर ऑफ द ईयर’ (Mother Of The Year) कह रहे हैं.
वायरल हुए वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक छोटा सा बच्चा स्विमिंग पूल को बड़ी ही जिज्ञासा से देखता है फिर पानी में छलांग लगा देता है. लेकिन पास ही में कुछ काम कर रही उसकी मां बच्चे के हाव-भाव को भांप लेती है और पानी में कूदते ही उसे टी-शर्ट से पकड़ लेती है. आप देख सकते हैं कि महिला ने ऐन वक्त पर बच्चे को लपककर उसे डूबने से बचा लिया. इस घटना का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया. जिसका फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
यहां देखिए सुपरमॉम का वीडियो
Mother of the year!pic.twitter.com/TIXn8P85gx
— Figen (@TheFigen) April 30, 2022
बेहद हैरान कर देने वाले बच्चे के इस वीडियो को ट्विटर पर @TheFigen नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. यूजर ने कैप्शन दिया है, ‘मदर ऑफ द ईयर.’ महज 9 सेकंड के इस वीडियो को 1 मई को अपलोड किया गया था. अब तक इस वीडियो को 4 लाख 77 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. जबकि, इस पोस्ट को 14 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. वहीं, वीडियो देखने के बाद लोग लगातार इस पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दर्ज करा रहे हैं.
एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, ये तो सुपरमॉम है. वहीं, दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, ये महिला मॉम ऑफ द ईयर नहीं बल्कि मॉम ऑफ द सेंचुरी है. एक अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, मां ने ऐन वक्त पर बच्चे को बचा लिया वरना कुछ भी हो सकता था. कुल मिलाकर इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई महिला की जमकर तारीफ कर रहा है.