City Headlines

Home Uncategorized Viral Video: बारात में दूल्हे ने अपने धांसू डांस से लूट ली महफिल, वीडियो देख जनता बोली- 1 नंबर भाई

Viral Video: बारात में दूल्हे ने अपने धांसू डांस से लूट ली महफिल, वीडियो देख जनता बोली- 1 नंबर भाई

by

भारतीय शादियां डांस (Shadi Dance Video) बिना बिल्कुल अधूरी-अधूरी-सी लगती हैं. बात अगर बारात की हो रही हो और नागिन डांस न हो, तो फिर भैया बारात का मजा ही क्या है. वैसे, आपने नोटिस किया होगा कि कुछ दूल्हे अपनी बारात में थोड़ी बहुत कमर मटका ही लेते हैं. हालांकि, कई दूल्हे (Groom) मारे शर्म के कार या फिर घोड़ी से नीचे उतरते ही नहीं हैं. वहीं, कुछ दूल्हे राजा तो ऐसे भी होते हैं, जिनका असल टैलेंट तो उनकी खुद की बारात में ही देखने को मिलता है. दूल्हे के डांस (Groom Dance Video) का एक ऐसा ही मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रह है. जिसमें दूल्हा गोविंदा की फिल्म ‘आंटी नंबर वन’ के टाइटल सॉन्ग पर गजब का डांस करता नजर आता है. दूल्हे का डांस लोगों को काफी पसंद आ रहा है. आप भी देखिए यह मजेदार वीडियो.

शादी एक ऐसा समारोह है, जिसका हर कोई आनंद लेता है. वहीं, इस मौके पर खासकर दुल्हन और दूल्हे की खुशी एक अलग ही लेवल पर होती है. फिलहाल, सोशल मीडिया पर एक दूल्हे का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह गोविंदा के गाने पर कमाल का डांस करता हुआ दिखाई देता है. यह वीडियो बारात का है, जिसमें दूल्हा गोविंदा के आंटी नंबर वन गाने पर जोरदार डांस कर पूरी महफिल लूट लेता है. वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि दूल्हा गोविंदा के हर स्टेप को बखूबी निभाता है. ऐसा लग रहा है, जैसे बंदा गोविंदा का जबरा वाला फैन होगा. तो आइए सबसे पहले देखते हैं ये वीडियो.

गोविंदा के गाने पर दूल्हे ने किया गजब का डांस

दूल्हे के इस जोरदार डांस वाले वीडियो को सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर psycho_biharii नाम के पेज से शेयर किया गया है. यूजर ने कैप्शन में लिखा है, ‘दूल्हे राजा ने माहौल बना दिया.’ कुछ ही घंटे पहले अपलोड हुए इस वीडियो को अब तक 5 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. यह संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. वहीं, वीडियो देखने के बाद लोग लगातार इस पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दर्ज करा रहे हैं.

एक यूजर ने मजाकिया लहजे में कमेंट करते हुए लिखा है, ‘भाई देखना कहीं ज्यादा नाचने के चक्कर में दुल्हन भाग न जाए.’ वहीं, दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, ‘दूल्हे राजा की खुशी का ठिकाना नहीं है.’ कुल मिलाकर यह वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है और लोग इसे बार-बार देख रहे हैं.

Leave a Comment